Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST हुआ लागू, अब चलेगी टीवी की बहुओं की कमाई पर भी कैंची? जानिए

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jul 2017 07:57 PM (IST)

    जीएसटी के लागू होने के बाद टीवी इंडस्ट्री पर भी प्रभाव पड़ेगा, खासकर टीवी एक्टर्स की फीस पर इसका प्रभाव पड़ने की संभावना देखी जा रही है। इससे अब सास-बहू और नागिन की परेशानी बढेगी।

    GST हुआ लागू, अब चलेगी टीवी की बहुओं की कमाई पर भी कैंची? जानिए

    पटना [जेएनएन]। आज से जीएसटी लागू हो गया है। जीएसटी के लागू होने से छोटे पर्दे की सास-बहू की परेशानी बढ़ने वाली है। इस टैक्स से अब टीवी इंडस्ट्री भी प्रभावित होगी, खासकर टीवी एक्टर्स की फीस पर इसका असर दिखेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    टीवी एक्टर्स की फ़ीस या प्रोडक्शन कॉस्ट पर कितना प्रभाव पड़ेगा? इसे लेकर टीवी इंडस्ट्री खुद भी कंफ्यूज है और टैक्स की मार का पता लगभग एक महीने बाद ही चल पायेगा। सूत्रों के मुताबिक- प्रोडक्शन कॉस्ट या सितारों की फ़ीस पर जीएसटी का प्रभाव तुरंत बता पाना मुश्किल है लेकिन एक महीने के बाद ही समीकरण क्लीयर हो पाएंगे।

     

    वैसे टैक्स के तीन ब्रैकेट हैं और इंडस्ट्री के लोगों की कोशिश यही रहेगी कि ज्यादा टैक्स चला जाए तो वापस आ जायेगा लेकिन कम नहीं भरा जाना चाहिए। वहीं सूत्रों की मानें तो प्रॉडक्शन कॉस्ट बढ़ने का असर टीवी के एक्टर्स की सैलरी पर भी पड़ सकता है और इन पर कैंची चल सकती है।

     

    क्या है जीएसटी बिल

    भारत में आम नागरिकों पर दो तरह के टैक्स लगते हैं- प्रत्यक्ष कर और अप्रत्यक्ष कर। आयकर और कॉरपोरेट टैक्स इत्यादि प्रत्यक्ष कर हैं। वहीं बिक्री कर और सेवा कर इत्यादि अप्रत्यक्ष कर हैं।

     

    यह भी पढ़ें: GST हुआ लागू, जानिए अापके मोबाइल बिल पर क्या पड़ा असर

     

    संविधान में 122वें संशोधन विधेयक के जरिए देश में लगने वाले सभी अप्रत्यक्ष करों की जगह एक जुलाई 2017 से केवल एक टैक्स - वस्तु एवं सेवा कर लगाया जाएगा। दुनिया के 150 से अधिक देशों में ऐसी ही कर व्यवस्था लागू है। अब देखना दिलचस्प होगा की टीवी की नागिन, सास बहू और बेटियों पर जीएसटी का कितना प्रभाव पड़ता है।

     

    यह भी पढ़ें: टैक्स की चोरी अब संभव नहीं, जीएसटी को पैन नंबर से जोडेगी सरकार