Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण का संकल्प 'मिशन एक करोड़ पौधे' से बिहार में लाएंगे हरियाली

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jul 2016 04:03 PM (IST)

    दैनिक जागरण द्वारा पूरे बिहार में आज जोर-शोर से पौधरोपण का कार्यक्रम शुरू हो रहा है। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए इस विशेष अभियान की आज शुरूआत हो रही है।

    पटना [वेब डेस्क]। हमने रहने के लिए घर तो बना लिए, बड़े-बड़े मॉल, गगनचुंबी इमारतें, नई लग्जरी गाड़ियां यानि अपने एेशो आराम के लिए हमने तमाम साधन इकट्ठा कर लिए। आगे और भई जो भी साधन आएंगे हम उन्हें भी अपने लिए प्रयोग में लाएंगे। लेकिन कभी ये सोचा है कि इन सबके पीछे अंधाधुध भागते हुए हमने खुद को प्रकृति से कितना दूर कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़-पौधों की घटती संख्या और प्राकृतिक विपदाएं कभी इस ओर हमने ध्यान दिया कि पानी का संकट, अन्न का संकट, बाढ-सूखा सब हमें ही झेलना है। बार-बार प्रकृति हमें चेता रही है लेकिन हम नहीं चेत रहे और केदारनाथ की त्रासदी, हर साल सूखे की मार ये सब चेतावनी है हमारे लिए, अब हम ना चेते तो स्वच्छ हवा, शुद्ब पानी, हरियाली के लिए आने वाली पीढ़ी को तरसना पड़ेगा।

    वायु प्रदूषण, जल- प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण ये सब पर्यावरणीय संकट हैं जिनका एक ही निदान है-पेड़ लगाना। पेड़ लगाकर ही हम इन सब संकटों से निजात पा सकते हैं। पेड़ जो एक जगह स्थिर हैं जो हमसे कुछ मांगते नहीं हमें देते ही हैं। इसीलिए पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाना हमारा कर्तव्य है।

    हम एक पेड़ काटते हैं, हमारे जीवन से बहुत कुछ कट जाता है। थोड़ी हरियाली कम हो जाती है। थोड़ा ऑक्सीन कम हो जाता है। कुछ चिड़ियांहमसे दूर चली जाती हैं। थोड़ी छांव घट जाती है। कुछ फल नहीं मिलते हैं। पेड़ कट रहे हैं, घट रहे हैं और धरती अधूरी हो रही है। यह संकट की स्थिति है।

    दैनिक जागरण ने इस संकट से उबारने के लिए कमर कस ली है। इस सावन हम बिहार में 50 लाख पौधे लगाएंगे। बरसात के इस मौसम में हम सब मिलकर हरियाली के गीत गाएंगे। हम सभी गांव-गांव नगर-नगर पौधरोपण का उत्सव मनाएंगे। हर परिसर में यह आयोजन होगा। हम मिलकर बिहार को ‘हरा भरा बिहार’ बनाएंगे।