Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ की आवाज में कहा, मैं 'कौन बनेगा करोड़पति' से ...और ठग लिए 80 हजार

    By Amit AlokEdited By: Amit Alok
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 11:00 PM (IST)

    साइबर अपराधियों ने अमिताभ की आवाज में कौन बनेगा करोड़पति शो में लॉटरी जीतने का झांसा देकर 80 हजार रुपये ठग लिए। घटना पटना में हुई। अब पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।

    Hero Image

    पटना [वेब डेस्क]। अपराधी ने युवती को मोबाइल पर फोन किया। बिलकुल अमिताभ बच्चन जैसी आवाज में बताया कि वह 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में 25 लाख की लॉटरी जीत गई है। इसे लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस के 80 हजार रुपये जमा करने होंगे। युवती ने खुशी में बिना विचार किए बताए गए खातों में रकम डाल दी। इसके बाद शातिरों ने मोबाइल नंबर बंद कर दिया। अब मामला पुलिस के हाथों में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, बीते दिनों पटना के दीघा स्थित रामजीचक निवासी शोभा फिदोलिस को मोबाइल पर तीन नंबरों से फोन आए। उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज में बताया गया कि वे 25 लाख रुपये आप जीत गई हैं। इसे लेने के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में 80 हजार रुपये जमा करने होंगे।

    शोभा ने 20 सितंबर को मोबाइल पर बताए गए मनोज साहू के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाता (खाता सं. 20354462872) में 9200 रुपए डाले। इसके बाद फिर फोन कर शंभू मंडल के स्टेट बैंक के खाते (खाता सं. 20362440543) में 70 हजार रुपये डालने को कहा गया। शोभा ने दो बार में 70 हजार रुपए डाल दिए।

    रुपये जमा करने के बाद जब शोभा से शातिरों ने कोई संपर्क नहीं किया और मोबाइल भी बंद कर लिया, जब उन्हें ठगी की आशंका हुई। गुरुवार की शाम उन्होंने पुलिस ने संपर्क किया। एसएसपी के आदेश पर दीघा थाने में इसकी एफआइआर दर्ज कर ली गई है। एसएसपी ने आज बताया कि यह साइबर क्राइम का मामला है। पुलिस अपराधियों का पता लगा रही है।