साइबर क्राइम का अनोखा मामला, क्रेडिट कार्ड हैक कर डॉलर में किया भुगतान
साइबर अपराधियों ने एक पत्रकार का एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड हैक कर अमेरिका में डॉलर से भुगतान कर दिया।
पटना [जेएनएन]। साइबर क्राइम के एक मामले में एक अपराधी ने एसबीआइ का क्रेडिट कार्ड हैक कर अमेरिका की कंपनी को डॉलर में भुगतान कर दिया है। जब कार्डधारक को मोबाइल पर भुगतान संबंधी मैसेज आया तो आश्चर्यचकित रह गए।
दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार मनीष कुमार ने बताया कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की श्रीकृष्णा नगर शाखा में उनका खाता है। उसी शाखा ने उन्हें क्रेडिट कार्ड जारी किया है। मंगलवार की देर रात 3:08 बजे उन्हें बैंक से एसएमएस आया, जिसमें बिजनेस के नाम पर एक विदेशी कंपनी को 3.81 डॉलर (यूएसडी) भुगतान करने की जानकारी मिली।
जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक 50 डॉलर भुगतान होने का दूसरा एसएमएस प्राप्त हुआ। इसकी शिकायत उन्होंने तत्काल बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर की, जिससे लाखों रुपये की चपत लगने से बच गई। हैरानी की बात है कि ओटीपी नंबर दिए बिना ही कार्ड से भुगतान कर लिया गया। वहीं क्रेडिट कार्ड से डॉलर में निकासी होना भी संदेहास्पद है।
साइबर एक्सपर्ट की मानें तो चिपयुक्त क्रेडिट कार्ड से फर्जी ट्रांजेक्शन करना आसान नहीं है। यह तभी संभव है, जब हैकर्स के पास ग्राहक की सभी जानकारियां हों। बैंक के क्रेडिट कार्ड बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि उनके अलावा गोपनीयता भंग होने का दूसरा जरिया नहीं है।
यह भी पढ़ें: भूकंप कुमार को लगा धक्का, हुआ जमकर बवाल, जानिए पूरा मामला
वहीं, एसबीआइ फ्रॉड कंट्रोल यूनिट के अधिकारियों ने बताया कि जिस क्रेडिट कार्ड से निकासी हुई है, उससे केवल भारतीय मुद्रा में भुगतान हो सकता है। डॉलर में भुगतान करने से पहले हैकर्स ने गोपनीय कोड से 'गेट-वे' बदला होगा। माना जा रहा है कि उसने ही ओटीपी का आप्शन भी बंद कर दिया हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।