Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम नीतीश

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jul 2017 11:53 PM (IST)

    नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। इसके लिए वो दिल्ली जाएंगे और शपथ समारोह में भाग लेंगे।

    रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम नीतीश

    पटना [जेएनएन]। नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार भी हिस्‍सा लेने आज दिल्ली जाएंगे। गौरतलब है नीतीश कुमार ने विपक्ष से अलग रुख अपनाते हुए एनडीए के उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजह ये थी कि राज्यपाल के रूप में रामनाथ कोविंद से नीतीश कुमार के अच्छे संबंध थे और कोविंद ने नीतीश कुमार के कई फैसले पर अपनी मुहर लगाई थी और अब नीतीश कुमार 25 जुलाई को कोविंद के शपथग्रहण समारोह में हिस्‍सा लेने दिल्ली जाएंगे।बताया जा रहा है कि खुद कोविंद ने नीतीश को फोन कर शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।

    गुरुवार को नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद के देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नीतीश ने भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर कोविंद को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

     

    यह भी पढ़ें: योग नगरी मुंगेर को आस, अब राष्‍ट्रपति बनकर आएंगे रामनाथ कोविंद

     

    जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने बिहार के महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस और राजद से अलग रामनाथ कोविंद का उनके व्यक्तिव तथा प्रदेश के राज्यपाल के रूप में किए गए बेहतर कार्य को लेकर समर्थन किया था। कांग्रेस और राजद ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए इस चुनाव में विपक्षी दलों की साझा उम्मीदवार मीरा कुमार का समर्थन किया था।

     

    जहां नीतीश कुमार से समर्थन प्राप्त एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने बहुमत हासिल कर लिया है तो वहीं बिहार की बेटी और यूपीए की समर्थित उम्मीदवार मीरा कुमार को हार का सामना करना पड़ा है। 

     

    यह भी पढ़ें: Good news: 10वीं, 12वीं पास के लिए बिग बाजार में बंपर वैकेंसी, जानिए