Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर छाए सीएम नीतीश : पंजाब ने कहा, वाह-वाह नीतीश

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 10:47 PM (IST)

    सहोटा फेसबुक पर नीतीश कुमार की तारीफ में एक पोस्ट खूब शेयर किया जा रहा है। प्रकाशोत्सव पर्व को लेकर सिख मामले पर सबसे ज्यादा शेयर की गई पोस्ट है।

    पटना [जेएनएन]। सोशल मीडिया पर प्रकाशोत्सव पर्व को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार छाए हुए हैं। चारों ओर नीतीश कुमार की वाह-वाही हो रही है। खासकर पंजाब में तो नीतीश कुमार को लोग बहुत याद कर रहे हैं। लोगों के बीच बिहार भी ब्रांड बिहार बनकर उभरा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के गुरप्रीत सिंह सहोटा ने 5 जनवरी को फेसबुक पर एक पोस्ट की जो वायरल हो रही है। उन्होंने लिखा, 'आपने संगत का दिल जीत लिया है, आपके शुक्रगुजार हैं।' यह साधारण पोस्ट फेसबुक पर वायरल हो चुकी है।

    इसे 5500 से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है, 15000 से ऊपर लोगों ने लाइक और 2752 कमेंट्स किए गए हैं।

    सहोटा फेसबुक पर पंजाब और सिखों के बारे में पोस्ट किया करते हैं जिसे काफी सिख समुदाय के लोग पढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि यह पोस्ट सिख मामले पर सबसे ज्यादा शेयर की गई पोस्ट है।

    पढ़ें - बिहार में गुनगुनाया जा रहा नया गीत, हम बने - तुम बने एक-दूजे के लिए

    पंजाब में अधिकतर लोग बिहार को दो कारणों से जानते हैं। पहला यह कि वहां 10वें सिख गुरु गोविंद सिंह का जन्म हुआ था और दूसरा यह कि बिहार से ही सबसे ज्यादा लोग पंजाब के खेतों में मजदूरी करने आते हैं। पटना में प्रकाशोत्सव के सफल आयोजन के कारण सीएम नीतीश कुमार पंजाबियों के दिलों पर छाए हुए हैं।

    पढ़ें - नीतीश ने कहा : लालू जी और कांग्रेस जदयू के साथ, तभी चल रही सरकार

    ऐसे समय में जब नेताओं की तारीफ सुनने को कम ही मिलती है, नीतीश सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। नीतीश ने 27 नवंबर को मोहाली में जेडीयू की पंजाब यूनिट लॉन्च की थी। प्रकाशोत्सव के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है। जेडीयू इस बार पंजाब चुनावों में भी उतर रही है।

    पार्टी की पंजाब यूनिट के प्रेजिडेंट मालविंदर सिंह बेनीपाल ने बताया कि पार्टी चुनाव लड़ेगी लेकिन उन्होंने इसके अलावा कोई जानकारी देने से मना कर दिया। यह साफ है कि जेडीयू विधानसभा चुनाव में कोई करिश्मा नहीं करने वाली लेकिन पंजाबियों में नीतीश की लोकप्रियता से कोई इनकार नहीं कर रहा।