सीएम नीतीश ने रामनाथ कोविंद से फोन पर की बात, दी बधाई
बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को देश का 14वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर सीएम नीतीश कुमार ने फोन कर शुभकामनाएं दी है।
पटना [जेएनएन]। बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को सीएम नीतीश कुमार ने देश का 14वां राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री ने कोविंद से फोन पर बात कर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
इससे पहले 19 जून को कोविंद की उम्मीदवारी की घोषणा होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने राजभवन जाकर उनसे मुलाकात करके अपनी बधाई दी थी। जदयू ने महागठबंधन और विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार की जगह कोविंद को समर्थन देने की घोषणा कर दी थी।
पार्टी ने साफ तौर पर कहा था कि कोविंद ने बिहार में लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा का पालन किया। हमने सर्वसम्मति से कोविंद के समर्थन का फैसला किया है। उनका कार्यकाल बेहतरीन रहा।
आमतौर पर राजभवन साजिशों का अड्डा बना रहता है। हमने बूटा सिंह का भी कार्यकाल देखा है। कोविंद बिहार के पहले ऐसे राज्यपाल हैं जिनको राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनाया गया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है और हम रामनाथ कोविंद के साथ हैं।
जदयू के इस फैसले के बाद बिहार में महागठबंधन में तकरार बढ़ गया था। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव सहित तमाम विपक्षी दल नाराज हो गये थे। लेकिन जदयू ने इसकी कतई परवाह नहीं की थी। आज रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति का चुनाव जीत चुके हैं। अब वे देश के 14वें राष्ट्रपति बनेंगे।
यह भी पढ़ें: रामविलास का बड़ा बयान- मायावती का इस्तीफा अंगुली काट शहीद होने जैसा
इसके साथ ही जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर रामनाथ कोविंद को बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि इससे भारतीय लोकतंत्र मजबूत हुआ है। कोविंद के मार्गदर्शन में संसदीय लोकतंत्र को नयी दिशा मिलेगी। उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के शुभकामनाएं भी दीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।