Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू परिवार पर मिट्टी घोटाला का आरोप, नीतीश सरकार कराएगी जांच!

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 10:47 PM (IST)

    पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में अवैध तरीके से मिट्टी भराई का मामला तूल पकड़ चुका है। मुख्‍य सचिव ने मामले की जांच के लिए संबंधित फाइल तलब की है।

    लालू परिवार पर मिट्टी घोटाला का आरोप, नीतीश सरकार कराएगी जांच!

    पटना [राज्य ब्यूरो]। संजय गांधी जैविक उद्यान में बिना टेंडर के 90 लाख की मिट्टी सप्लाई के मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद तथा उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आरोप की जांच के लिए राज्‍य सरकार कमेटी बना सकती है। मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने संबंधित फाइल तलब कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदित हो कि बीते दिनों पूर्व मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके मंत्री बेटों पर अपने निर्माणाधीन मॉल की मिट्टी पटना के चिडि़याघर को अवैध तरीके से बेचने का आरोप लगाया था। इस मामले पर राजनीति गरमा गई है। लालू प्रसाद ने आरोप को निराधार बताते हुए सरकार से जांच कराने का आग्रह किया था।

    इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्‍य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने गुरुवार को कथित मिट्टी घोटाले से संबंधित फाइल तलब की है। मुख्‍य सचिव ने बताया कि मामले की जांच के बाद उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    चिडि़याघर के निदेशक ने दी सफाई

    इसके पूर्व पटना चिडि़याघर (संजय गांधी जैविक उद्यान) के निदेशक नंद किशोर ने कहा कि वन विभाग में ठेके पर काम कराने की कोई प्रथा नहीं है। विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से ही काम कराया जाता है। उन्होंने कहा कि चिडि़याघर में मिट्टी की आवश्यकता थी, इसलिए यह काम एमएस इंटरप्राइजेज को दिया गया। वह कहां से मिट्टी ला रही है, इसकी जानकारी वन एवं पर्यावरण विभाग को नहीं है। उन्‍होंने दावा किया कि इस काम में नियमों का उल्‍लंघन नहीं किया गया है।

    निदेशक ने बताया कि दानापुर के रूपसपुर में बन रहे माल से मिट्टी खरीदे जाने के संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। कोई भी कार्रवाई अब उन्हीं के स्तर से होगी।

    यह है पूरा मामला...
    पटना में बिहार का सबसे बड़ा मॉल बनाया जा रहा है। इस मॉल की कंपनी में लालू प्रसाद के बड़े बेटे एवं पर्यावरण व वन मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे बेटे एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा पुत्री चंदा यादव डायरेक्टर हैं। आरोप है कि इस मॉल का मालिक लालू प्रसाद का परिवार है।

    यह भी पढ़ें: तेजाब कांड में चंदा बाबू के खिलाफ कोर्ट ने जा‍री किया वारंट, जानिए

    सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद व उनके मंत्री बेटों पर अपने निर्माणाधीन मॉल की मिट्टी पटना के चिडि़याघर को अवैध तरीके से बेचने का आरोप लगाया था। इस मामले पर राजनीति गरमा गई है। लालू प्रसाद ने आरोप को निराधार बताते हुए सरकार से जांच कराने का आग्रह किया था।

    यह भी पढ़ें: जहानाबाद में बोले सीएम नीतीश- मैं जो बोलता हूं, मैं वो करता हूं