Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाकिर नाइक के बयान पर गिरिराज का तंज, कहा - दोषी होंगे तो होगी कार्रवाई

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jul 2016 06:52 PM (IST)

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बांग्लादेश में हुए आइएस हमले पर टिप्पणी देने वाले डॉ. जाकिर नाइक पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

    Hero Image
    जाकिर नाइक के बयान पर गिरिराज का तंज, कहा - दोषी होंगे तो होगी कार्रवाई

    पटना [वेब डेस्क]। बांग्लादेश में पिछले दिनों हुए आइएस के हमले के बाद चर्चा में आए डॉ. जाकिर नाइक पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने जमकर निशाना साधा है। कहा कि उनके जैसे लोग देश के तथाकथित सेक्यूलर नेताओं की शह की उपज हैं। अगर जांच में डॉ.नाइक दोषी पाए गए तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि हमलावरों के डॉ. नाइक के व्याख्यानों से प्रभावित होने की बात सामने आई थी। वे मुंबई की इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े हैं और पीस टीवी पर इस्लाम के बारे में व्याख्यान को लेकर चर्चित रहे हैं। इस चैनल का प्रसारण दुबई से होता है जिसे पूरी दुनिया में देखा जाता है।

    देश के दुश्मनों को बाहर निकाला जाएगा

    एक निजी चैनल से बातचीत में गिरिराज यह कहने से भी नहीं चूके कि देश के अंदर बैठे दुश्मनों को बाहर निकालने की बारी आ गई है। उन्होंने बिहार के कई मंत्रियो और कुछ क्षेत्रीय नेताओं पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए कहा कि बिहार में इशरत जहां को बेटी बनाने वाले, दाऊद को भाई कहने वाले और अफजल गुरु को सपोर्ट करने वाले और लोग हैं। कहा कि ये वे लोग हैं जो भारत माता की जय के नारे नहीं लगा पाते हैं।

    लालू की इच्छा से नहीं हुआ मंत्रिमंडल विस्तार

    मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में लालू की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार लालू की इच्छा से नहीं हुआ है। यह प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा और उनके नजरिए के मुताबिक हुआ है। सभी मंत्रियों ने बेहतर काम किया। चाहे संगठन हो या सरकार, हर जगह बेहतर काम हुआ है और हो रहा है।