Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Result 2017: नोयडा की रक्षा बनीं 12वीं की टॉपर, कुल 82 फीसद पास

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Sun, 28 May 2017 11:16 PM (IST)

    सीबीएसई ने रविवार को 12वीं के परिणाम को घोषित कर दिया है। नोयडा की रक्षा गोपाल ने टॉप किया है। इस साल कुल 82 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं।

    CBSE Result 2017: नोयडा की रक्षा बनीं 12वीं की टॉपर, कुल 82 फीसद पास

    पटना [जेएनएन]। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने रविवार को 12वीं के नतीजों का एलान कर दिया है। देशभर के करीब 11 लाख स्टूडेंट्स इस बार सीनियर सेकंडरी एग्जाम में शामिल हुए हैं। रिजल्ट एक-एक कर आने शुरू हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई के चार टॉपर्स में से तीन चंडीगढ़ के हैं। एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल (नोएडा) की रक्षा गोपाल 99.6 फीसद अंकों के साथ टॉपर बनी हैं। दूसरे नंबर पर 99.4 फीसदी अंकों के साथ भूमि सावंत हैं तो थर्ड टॉपर आदित्य नैना को 99.2 फीसद अंक आए हैं। भूमि सावंत और आदित्य जैन चंडीगढ़ के हैं। इस बार एक ऑल इंडिया रिजल्‍ट फीसद एक फीसद कम होकर 82 फीसद रहा है।

    बिहार की बात करें तो पटना के संत माइकल हाईस्‍कूल के कॉमर्स के छात्र ज्वॉय को 94.2 फीसद तथा साइंस की एलीना पीहू को 95 फीसद कंक आए हैं। पटना के बोर्ड कॉलोनी डीएवी पब्लिक स्‍कूल के अभिनव को साइंस में 96 फीसद अंक मिले हैं।

    पटना जोन की बात करें तो इस साल सीनियर सेकेंड्री की परीक्षा में 80899 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जो पिछले साल से लगभग तीन फीसद अधिक हैं। इसमें 52579 छात्र और 28320 छात्राएं शामिल हैं। रिजल्ट को लेकर राजधानी के स्कूलों में रविवार होने के बावजूद विशेष व्यवस्था की गई है। कार्यालय खुले रहेंगे और बेहतर रैंक लाने वाले परीक्षार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

    सीबीएसई के समन्वयक और पाटलिपुत्रा सहोदया के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि जोन में बेहतर रैंक लाने वाले परीक्षार्थियों को सहोदया भी अपने स्तर पर सम्मानित करेगा।

    पटना जोन में बिहार और झारंखड के स्कूल शामिल
    सीबीएसई के पटना जोन में बिहार और झारखंड के 633 स्कूलों के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए हैं, जो पिछले साल से 27 अधिक हैं। वहीं, 10वीं की परीक्षा में 1054 स्कूलों के परीक्षा शामिल हुए हैं। इस साल फरवरी और मार्च में कई राज्यों में विधान सभा चुनाव के कारण परीक्षा देर से शुरू हुई थी। सीबीएसई अधिकारियों के अनुसार मध्य मई में कॉपियों का मूल्यांकन कार्य समाप्त हुआ था।

    पिछले साल जोन में 74.90 फीसद रिजल्ट
    2016 में पटना जोन का रिजल्ट 74.90 फीसद रहा था। परीक्षा में कुल 75,863 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 54,546 परीक्षार्थी सफल हुए थे। पटना जोन में छात्राओं का सफलता दर बेहतर रहा था। सबसे कम गणित में 71.97 फीसद और सबसे अधिक संस्कृत में 100 फीसद परीक्षार्थी सफल हुए थे।

    यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result: लो आ गए 12 वीं के नतीजे, जारी रही मॉडरेशन पॉलिसी

    साइंस में मे-फ्लावर स्कूल का अशुतोष मिश्रा 97.2 फीसद तथा कॉमर्स में डीएवी कहलगांव का पीयूष अग्रवाल 97.2 फीसद के साथ जानल टॉपर बने थे। आर्ट्स में नोट्रेडेम एकेडमी की स्मृति सिन्हा 96.6 फीसद अंक लाकर जोन टॉपर बनी थीं।

    यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result: आ गये हैं नतीजे, जानने के लिए खोलें ये वेबसाइट