Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू परिवार पर गहराई मुसीबत, CBI और IT ने कसा शिकंजा

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 21 Aug 2017 11:02 PM (IST)

    सीबीआइ रेलवे होटल घोटाला मामले में तेजस्वी से पूछताछ करेगी तो वहीं आयकर विभाग भी आय से अधिक संपत्ति मामले में तेजस्वी,राबड़ी,मीसा शैलेष और चंदा से आय ...और पढ़ें

    Hero Image
    लालू परिवार पर गहराई मुसीबत, CBI और IT ने कसा शिकंजा

    पटना [जेएनएन]। राजद अध्यक्ष लालू यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर जहां सीबीआइ लालू के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव से रेल होटल घोटाला मामले में पूछताछ करेगी तो वहीं उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, दामाद शैलेष यादव और चंदा यादव से आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ रेल होटल घोटाला मामले की जांच कर रही है और उसमें तेजस्वी यादव का नाम भी शामिल है जिससे सीबीआइ उनसे पूछताछ करेगी तो वहीं आयकर विभाग आय से अधिक संपत्ति में राबड़ी, मीसा, शैलेष और चंदा यादव से भी पूछताछ करेगी। 

    रेलवे होटल की निविदा में हुए घोटाला मामले में सीबीअाइ की जांच में कथित अनियमितताओं में तेजस्वी की संलिप्तता की संबंधित जांच की गई और इस मामले पर सीबीआइ अब जांच को आगे बढाएगी।

    बता दें कि 2006 में रांची और पुरी में रेलवे के होटल में निजी कंपनी के विकास, रखरखाव और संचालन के लिए निविदाएं आवंटित की गईं जिसमें लालू यादव ने उसके बदले मे जमीन लिया था। लालू प्रसाद यादव 2006 में रेल मंत्री थे और उसी समय में टेंडर में अनियमितताएं सामने आईं थीं।

    एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि इस मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए एजेंसी तेजस्वी यादव समेत सभी अभियुक्तों को जल्द ही बुलाने का आदेश देगी। इस महीने के अंत तक अभियुक्त को सम्मन भेजा जा सकता है।

    इसके साथ ही आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले में नोटिस जारी कर मीसा और उनके पति शैलेष कुमार के साथ ही चंदा यादव से भी पूछताछ करेगा। इन सबसे दिल्ली में पूछताछ की जाएगी, वहीं तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी से पटना में पूछताछ होगी।