Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड और डिप्लोमा कोर्स के लिए जारी हुआ कैलेंडर, जानिए कब से होगा एडमिशन

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Wed, 31 May 2017 07:54 PM (IST)

    बिहार में शिक्षा विभाग ने 2017-19 के शैक्षणिक सत्र बीएड और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन का कैलेंडर जारी कर दिया है। 13 जून से एडमिशन प्रारंभ होगा।

    बीएड और डिप्लोमा कोर्स के लिए जारी हुआ कैलेंडर, जानिए कब से होगा एडमिशन

    पटना [राज्य ब्यूरो]। शिक्षा विभाग ने 2017-19 के शैक्षणिक सत्र में बीएड और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन का कैलेंडर जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय और जिलों के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में 13 जून से बीएड और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन प्रारंभ होगा। 13 जून से प्रारंभ हुई नामांकन प्रक्रिया 24 जून तक चलेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य सरकार ने इस वर्ष भी बीएड कॉलेज में एडमिशन लेने वाले अप्रशिक्षित शिक्षकों को सवैतनिक अवकाश देने का फैसला किया है। लेकिन अवकाश सशर्त दिया जाएगा। वैसे अप्रशिक्षित शिक्षक जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अवकाश ले रहे हैं उन्हें कम से कम पांच साल तक बिहार सरकार की सेवा करनी होगी। यदि इसके पहले वे नौकरी से त्यागपत्र देते हैं तो उनके वेतन पर खर्च की गई राशि की वसूली की जाएगी। 

    शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान ने अपने आदेश में कहा है कि बीएड और डिप्लोमा कोर्स में नामांकन की शर्ते पूर्व की भांति रहेंगी। अभ्यर्थी किसी एक कोर्स में ही नामांकन ले सकेंगे। नामांकन एनसीटीई द्वारा आवंटित सीटों के विरुद्ध नामांकन होंगे।

    यह भी पढ़ें: बिहार का एक गांव ऐसा भी, जहां के सभी छात्र हो गये फेल

    यदि किसी कारणवश सीटें रिक्त रह जाती हैं तो उन सीटों को भरने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति आवश्यक होगी। बीएड कॉलेज में नामांकन 13 से 24 जून के बीच होगा। जबकि एक जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होगा। 

    यह भी पढ़ें: BSEB इंटर रिजल्ट: इस विद्यालय के 52 में से 50 को छात्रों को मिला डिस्टिंग्शन