सराफा व्यवसायी खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
पटना। केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज एक्ट लागू करने व दो लाख से अधिक के आभूषण की खरीद पर पै
पटना। केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज एक्ट लागू करने व दो लाख से अधिक के आभूषण की खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता के खिलाफ 20 अप्रैल को सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का फैसला स्वर्णकार संघर्ष मोर्चा ने लिया है। जिसका गठन शनिवार को स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान (एसएसवीएएसएस) के प्रदेश कार्यालय में किया गया। तय हुआ कि केंद्र सरकार के काला कानून को समाप्त करने के लिए बिहार के सभी स्वर्ण कारीगर व व्यवसायी संगठनों को एकजुट कर योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन मोर्चा के बैनर तले किया जाए। संस्थान के अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा व बिहार प्रदेश राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने बताया कि मोर्चा की पहली कार्यकारिणी की बैठक 7 अप्रैल को राजधानी में होगी। इस बैठक में अशोक कुमार वर्मा, बिक्रमादित्य प्रसाद बिक्रम, अनूप कृष्ण, राजू सोनी आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।