Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़पति हैं लालू के दोनों लाल, BMW पर चढ़ते तेजप्रताप

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 10:37 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के दोनों मंत्री बेटे तेजस्वी व तेजप्रताप करोड़पति हैं। तेजस्वी की संपत्ति एक साल में 37 लाख बढ़ी है। तेजप्रताप के पास महंगी बीएमडब्ल्यू कार व बाइक हैं।

    पटना [जेएनएन]। बिहार में मुख्यमंत्री की संपत्ति भले ही नहीं बढ़ी हो, उनके मंत्रियों की संपत्ति में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बात करें तो एक साल के दौरान उनकी संपत्ति में 37 लाख रुपये की वृद्धि हुई। उनके बड़े भाई व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव 29 लाख की बीएमडब्ल्यू कार व 15 लाख की बाइक के मालिक हैं। दोनों भाई करोड़पति हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी यादव के पास 1.28 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है तो स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव कुल 1.24 करोड़ के स्वामी हैं। तेजस्वी के पास कोई कार नहीं है। तेजप्रताप के पास 29 लाख की बीएमडब्ल्यू कार व 15.50 लाख की बाइक है। तेजस्वी के नाम पटना सहित कई जगहों पर कीमती जमीन है। एक साल के दौरान तेजस्वी की संपत्ति में 37 लाख की वृद्धि हुई।

    लालू ने की CM अखिलेश की तारीफ, बताया 'भारत का भविष्य'

    तेजस्वी के पास 80 हजार नकद तथा 17,33,041 रुपये का बैंक बैलेंस है। 5,38,100 रुपये के शेयर तथा कैपिटल इंवेस्टमेंट के तौर पर 20.47 लाख रुपये हैं। उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव के पास 85 हजार नकद तथा 13.55 लाख का बैंक बैलेंस है। तेजप्रताप 25 लाख के शेयर के भी मालिक हैं।

    नए साल में लालू के लाल बने कन्हैया, गायों के बीच खूब बजाई बांसुरी