Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाजपा के 'शत्रु' का ट्वीट - कीर्ति आजाद 'हीरो अॉफ द डे', इस्‍तीफा दें जेटली

    By Pradeep Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 23 Dec 2015 04:21 PM (IST)

    डीडीसीए के मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के विरोध में अब भाजपा से पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी आ गए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर अरुण जेटली को इस्तीफा देने की सलाह दी है।

    पटना। डीडीसीए मुद्दे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली के विरोध में अब भाजपा के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी आ गए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर अरुण जेटली को इस्तीफा देने की सलाह दी है। उन्होंने उनसे भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की राह पर चलने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद ने ट्वीट किया कि कीर्ति आजाद आज के हीरो हैं। अपने मित्रों से अनुरोध करता हूं कि उनका साथ दीजिए, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि बहुत दुख होता है यह कहते हुए कि जिस पार्टी की अलग पहचान थी, आज वह मतभेदों की पार्टी बन गई है।

    तीसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि इस मुद्दे को कानूनी रूप से नहीं, बल्कि राजनीतिक रूप से लड़ा जाना चाहिए। प्रधानमंत्री की जैसी सलाह है कि वित्त मंत्री को भी आडवाणी के उदाहरण के तौर पर कार्य करना चाहिए और खुद को बेदाग साबित करना चाहिए।

    भाजपा संसदीय दल के साथ चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी जैसे हवाला मामले में बेदाग साबित हुए थे, वैसे ही अरुण जेटली पर भी आरोप साबित नहीं हो सकेगा। हवाला मामले में नाम आने के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।