भाजपा के 'शत्रु' ने अचानक बदले तेवर, PM को कहा 'डैशिंग' और 'डायनेमिक'
पटना साहिब से भाजपा के सांसद और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अचानक अपने तेवर बदल लिए और गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ’ नरेंद्र मोदी ‘डैशिंग और डाइनेमिक' नेता हैं और हमें उनका साथ देना चाहिए।
पटना। पटना साहिब से भाजपा के सांसद और मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अचानक अपने तेवर बदल लिए और गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ’ नरेंद्र मोदी ‘डैशिंग और डाइनेमिक' नेता हैं और हमें उनका साथ देना चाहिए।
शत्रुघ्न सिंहा जो अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी के कारण आजकल चर्चा का विषय बने हुए थे और पार्टी से नाराज चल रहे थे, अचानक से प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ के बाद कहा कि देश के मौजूदा वातावरण को देखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि हमें प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करना चाहिए और देश में मौजूदा उथल-पुथल और इससे देश की सुरक्षा और एकता को खतरे से बाहर निकालने में मदद करने के लिए उनके हाथ मजबूत करने चाहिए।
हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा से भले ही नाराज रहे हों बावजूद इसके इससे पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ की थी। उन्होंने बिहार में भाजपा को मिली करारी हार के लिए कहा था कि बिहार में जितनी भी सीटें आयी , पीएम की मेहनत के कारण आयी । बिहार चुनाव में कुछ लोगों की वजह से पार्टी का बुरा हश्र हुआ। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि प्रदेश में हमने अपने पीएम को खुद फेल कर दिया।
यही नहीं पठानकोट में आतंकी हमले के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघन सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान यात्रा का समर्थन किया था और कहा था कि पीएम ने अच्छी नीयत के साथ पाक की यात्रा की थी और सभी को पाकिस्तान के मसले पर एक सुर में बोलना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।