स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप बोले, दया आती सुशील मोदी की योग्यता पर
स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की योग्यता पर सवाल उठाए। कहा कि सुशील मोदी उनके पिता लालू प्रसाद के पीए रह चुके हैं।
पटना [राज्य ब्यूरो]। स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर हमलावर होते हुए कहा कि जब मोदी जी जैसे लोग मुझे ट्रेनिंग देने की बात करते हैं तो उनकी योग्यता पर दया आती है। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे आदरणीय लालू जी के पीए रह चुके हैं। उनको राजनीति का ककहरा सिखाने वाले लालू जी ही मेरे राजनीतिक प्रशिक्षक और गुरु भी हैं।
तेजप्रताप ने आगे कहा कि अफसोस है कि जातिवादी संगठन आरएसएस के चंगुल में आकर मोदी जी सामाजिक न्याय का पाठ भूल गए हैं। मैंने सामाजिक न्याय का पाठ इतना सीख लिया है कि आने वाले दिनों में उन्हें राजनीतिक प्रशिक्षण देकर उनका शुद्धिकरण करूंगा।
तेजस्वी ने कहा कि मोदी जी को यह याद रखना चाहिए कि जब वे पहली बार विधानसभा में पहुंचे थे तो मेरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने ही उन्हें सदन में बोलना सिखाया था। इसलिए मेरी ट्रेनिंग के बारे में उनको व्यथित होने की जरूरत नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।