बिहार विधानसभा में विनियोग विधेयक पास, विपक्ष नहीं था मौजूद
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। दोनों सदनों की कार्यवाही आज भी बाधित रही और इसके बावजूद बिना विपक्ष की मौजूदगी में विनियम विधेयक विधानसभा में पास कर दिया गया।
पटना [जेएनएन]। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है। नोटबंदी सहित तमाम मुद्दों को लेकर दोनों सदनों की कार्यवाही प्रतिदिन की तरह आज भी बाधित रही। आज शाम विपक्ष के वॉक आउट करने के बाद विपक्ष की गैरहाजिरी में ही विनियोग विधेयक पास हो गया। वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विधेयक को सदन में पढ़ा।
आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने सदस्यों से बातचीत की और कहा कि सदन की कार्यवाही में बाधा ना पहुंचाएं। इसके बाद भी पक्ष और विपक्ष दोनों सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाते रहे और हो हंगामा करते रहे।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने स्पीकर से हंगामा करनेवाले सत्तापक्ष के विधायक को निलंबित करने की मांग की। विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, दुबारा फिर कार्यवाही बारह बजे शुरु हुई लेकिन विपक्ष के लगातार हंगामा करने की वजह से कार्यवाही रोक दी गई फिर कार्यवाही शाम में शुरू हुई जिसमें शराबबंदी पर चर्चा जारी है।
पक्ष-विपक्ष में जारी है तकरार
विपक्ष जहां सुशील मोदी और नीतीश पर दिए गए बयान पर माफी की मांग कर रहा था वहीं, सत्ता पक्ष मोदी से माफी की मांग कर रहा था। दरअसल, मंगलवार को राबड़ी देवी ने नीतीश-मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था। राबड़ी ने अपने बयान पर सफाई भी दी थी, लेकिन विपक्ष सदन में उनसे माफीनामे की मांग कर रहा है। इसी को लेकर बुधवार को विपक्षी सदस्यों ने सदन के वेल में आकर हंगामा किया। वहीं, विपक्ष विधान परिषद के बाहर भी हंगामा किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बुलाई थी सर्वदलीय बैठक
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को हुए हंगामे के बाद बुधवार को भी सदन के सदस्यों के साथ बैठक कर सबसे बातचीत की और आश्वस्त किया था कि विमुद्रीकरण के मसले पर हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा, प्रयास करें कि इसकी पुनरावृत्ति न हो। इससे पहले सभाध्यक्ष ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न राजनीतिक दल के सदस्यों के साथ कल की घटना पर बैठक की।
सभा की कार्यवाही प्रारंभ होते ही भाजपा सदस्यों के हस्तक्षेप पर सभाध्यक्ष ने कहा, कल के मसले पर आज बैठक की गई है। सदन सुचारू तरीके से चले इसके लिए सभी सदस्य सहमत हैं। यहां सभी सदस्य जनता के हितों की बात करने के लिए जुटते हैं। जनता के मुद्दों से ही हटना अच्छी बात नहीं।
नोटबंदी पर राजद का हंगामा, बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित
नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि कल की घटना सत्ताधारी सदस्यों के वेल में आने और रिपोर्टर टेबल पर चढऩे की वजह से हुई। प्रधानमंत्री इस सदन के नहीं हैं उनके बारे में कांग्रेस और राजद सदस्यों ने अशोभनीय टिप्पणी और गाली-गलौज की। बोले, रिपोर्टर टेबल पर चढऩे वाले सदस्य निलंबित हों तथा निंदा प्रस्ताव पारित हो।सदानंद सिंह बोले, हमारे नेतृत्व के खिलाफ भी टिप्पणी की गई। विपक्ष को खुद के आचरण पर भी ध्यान देना चाहिए। श्रवण कुमार ने कहा, बिहार में ऐसा क्या हो गया कि रिपोर्टर टेबल पर चढऩे की नौबत आ गई। अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा पक्ष-विपक्ष को अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। दायरा क्रास करने पर टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है।
ममता का पीएम मोदी पर हमला, कहा- बिग बाजार का बिग बॉस देश का पीएम
विपक्ष ट्रेजरी बेंच के पास तक आकर प्रदर्शन करने लगते हैं। विजेंद्र प्रसाद यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का हवाला देकर कहा, वे कहते थे यह सदन मंदिर, मसजिद और गुरुद्वारा है। जहां बैठकर हम डीजीपी तक के खिलाफ बोल सकते हैं। उन्होंने कहा विमुद्रीकरण भारत सरकार और रिजर्व बैंक का मसला है। विपक्ष ने कल कहा काला धन के तीन दलाल। जिसपर हंगामा हुआ।
नंदकिशोर यादव ने कहा कल विपक्ष के लोग हंगामे करने की बात तय करके आए थे, वरना कांग्रेस के झंडे का यहां क्या काम। सदन को नहीं चलने देने की साजिश है। आसन ने अपने नियमन में कहा, रिपोर्टर टेबल पर चढऩे के आरोप में जो कार्रवाई पहले हुई है वह कार्रवाई इस बार भी हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।