Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST लागू होने से पहले खरीद लें ये प्रोडक्ट्स, मिल रहा है 2.5 लाख तक का डिस्काउंट

    By Ravi RanjanEdited By:
    Updated: Fri, 30 Jun 2017 10:30 PM (IST)

    जीएसटी लागू होने से पहले बाजार में कई वस्तुओं पर भारी छूट मिल रही है। बाइक और कार खरीदने पर ढ़ाई लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

    GST लागू होने से पहले खरीद लें ये प्रोडक्ट्स, मिल रहा है 2.5 लाख तक का डिस्काउंट

    पटना [जेएनएन]। जीएसटी लागू होने के पहले कंपनियां दर्जनों प्रोडक्‍ट्स और सर्वि‍सेज पर भारी डि‍स्‍काउंट दे रही हैं। अगर आने वाले समय में आपको इन प्रोडक्‍ट्स की जरूरत है तो इन्‍हें अभी खरीद लें। अभी भी दो दिन का मौका है। कई प्रोडक्‍ट पर 60 फीसद से ज्‍यादा डिस्‍काउंट और कैश बैक मिल रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    खरीद लें कार और बाइक 

    यदि आप कार और बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं या कुछ दिनों बाद आपको खरीदना है तो फिर इंतजार न करें। सीधे शो-रूम पहुंचे और अपना मनपसंद कार या बाइक खरीद लें। अभी ऑटो कंपनियों के बीच डिस्‍काउंट देने की होड़ मची हुई है।

     

    कंपनियां कैश डिस्‍काउंट, एक्‍सचेंज बोनस और बेनेफिट दे रही है। महिंद्रा, निसान, फोर्ड, हुंडई, फॉक्‍सवैगन की गाडि़यों पर 25 हजार से लेकर 2.5 लाख तक के ऑफर मिल रहे हैं। बजाज के मोटरसाइकिल पर 5000 रूपये तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है। 

     

    एसी, फ्रिज सहित इलेक्‍ट्रानिक आयटम

    एसी, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन खरीदने का अभी सबसे अच्‍छा समय है। 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने की वजह से डिस्‍ट्रीब्‍यूटर और रिटेलर ने स्‍टॉक क्‍लीयरेंस सेल शुरू कर दी है। सेल में 50 फीसद तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है। कारोबारियों को डर है कि यदि जीएसटी लागू होने से पहले उनका स्‍टॉक क्‍लीयर नहीं हुआ तो उन्‍हें इनपुट क्रेडिट का पूरा लाभ नहीं मिलेगा।

     

    ऑनलाइन शॉपिंग पर छूट 

    ई कॉमर्स कंपनि‍यों फ्लि‍पकार्ट, शॉपक्लूज और पेटीएम पर इन दि‍नों भारी डि‍स्‍काउंट के साथ ऑफर मि‍ल रहे हैं। पेटीएम की ई-कॉमर्स यूनि‍ट पेटीएम मॉल ने 1 जुलाई से लागू होने वाले जीएसटी से पहले सेल का ऐलान किया है। कंपनी ने प्री-जीएसटी सेल शुरू की है। इस सेल के तहत स्‍मार्टफोन, फुटवियर, घड़ी, लैपटॉप व अन्‍य सामान की खरीद पर कैशबैक दिया जा रहा है। फुटवियर की खरीद पर 60 फीसदी, अपैरल पर 60 फीसदी और वाॅच खरीदने पर फ्लैट 40 फीसद कैशबैक मिल रहा है। 

     

    टूर एंड ट्रेवल पर छूट 

    यदि आप कहीं घूमने जाने का मन बना रहे हैं तो अभी से बुकिंग करवा लें, क्‍योंकि ट्रैवेल कंपनियां कई आॅफर दे रही है। जीएसटी आने के बाद से टू स्‍टार से फाइव स्‍टार तक में रूकना महंगा हो जायेगा। मेक माई ट्रिप, कॉक्‍स एंड किंग्‍स, इजीगो वन डॉट कॉम जैसी कंपनियां आॅफर दे रही है। 

     

    कार कंपनियां दे रही डिस्‍काउंट

     

    हुंडई 

    इलीट- 25000

    इयॉन- 45000

    वर्ना- 80 हजार से 90 हजार

    सेंटा फी- 2.5 लाख 

     

    यह भी पढ़ें: जल्द ही बाजार में आ जाएंगे 200 रुपये के नोट, चल रही है इनकी छपाई

     

    महिंद्रा 

    स्‍कॉर्पियो- 27000

    टीयूवी- 61000

    केयूवी 100- 72000

    एक्‍सयूवी- 90000

    इसके अलावा निसान की गाडि़यों पर 25 से 80 हजार के बे‍नेफिट और फोर्ड की गाडि़यों पर 30 हजार तक का डिस्‍काउंट मिल रहा है। 

     

    यह भी पढ़ें: X, Y या Z : जानिए किस शहर में हैं आप, 7वें वेतन आयोग में कितनी बढ़ेगी सैलरी?