यू-ट्यूब पर छाए हैं भोजपुरी के होली गीत, 6 दिनों में 10 लाख बार देखा गया ये गाना
होली में भोजपुरी के होली गीतों की खूब डिमांड है, ये गाने यू ट्यूब पर खूब देखे जा रहे हैं। पवन सिंह का एक एलबम काफी चर्चा में है। इसे छह दिनों में दस ल ...और पढ़ें

पटना [काजल]। एक माह पहले से ही मार्केट में होली के सैकड़ों भोजपुरी एलबम आ गये हैं लेकिन पवन सिंह के गाने का एलबम सबसे ज्यादा देखा-सुना जा रहा है। पवन सिंह के एक एल्बम हीरो के होली को बीते छह दिनों में दस लाख लोगों ने देखा है। इस एलबम के सभी गाने हॉट हैं और होली पर बने ये गाने खूब लोकप्रिय हो रहे हैं।
वैसे हर छोटे-बड़े सिंगर्स के होली गीतों के एलबम बाजार में मौजूद हैं। इनकी सीडी की खूब मांग है। शहरों में कुछ कम लेकिन गांवों-कस्बों में ये गीत खूब बज रहे हैं। पान की दुकान और चौक-चौराहों पर खूब तेज आवाज में बजते ये गीत कुछ तो कर्णप्रिय होते हैं तो कुछ फूहड़ और अश्लील।
वहीं होली को लेकर होली गीतों के एलबम की मांग बढ़ती जा रही है। 2017 के होली पर छोटे सिंगर से लेकर बड़े सिंगर अपना एलबम लेकर आए हैं। मार्केट में कुछ सिंगर का गाना काफी हिट होता है तो कुछ का पिट जाता है। होली पर लाखों रुपए के एलबम की बिक्री होती है।
पुरनकी बीबी बंद कर हो मोदी जी' के साथ ही 'हीरो के होली' खूब बज रहे
भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और एक्टर दिनेश लाल यादव के साथ एलबम 'पुरनकी बीबी बंद कर हो मोदी जी' आया है तो वहीं एक्टर पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का एलबम 'हीरो के होली' भी मौजूद है। इन दोनों एलबम में इन एक्टर-एक्ट्रेस ने खुद गाना गाया है। ये दोनों एलबम यू ट्यूब पर काफी पसंद किए जा रहे हैं।
अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे की होली में चुवे लागल गगरी
होली में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन इससे पहले यू-ट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक करीब 1 लाख बार देखा जा चुका है। वीडियो में भोजपुरी की दो टॉप की एक्ट्रेस डांस करती दिख रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में 'होली में चुवे लागल गगरी' बज रहा है जिसे प्रवेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे ने गाया है।
23 फरवरी को यू ट्यूब पर डाला गया वीडियो
बिहार-यूपी में होली का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस मौके पर कई रिजीनल सिंगर्स के सॉन्ग्स आते हैं जो खूब सुने जाते हैं। आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इसे 1 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट भी आ रहे हैं।
जितने ज्यादा फेमस सिंगर, उतना ज्यादा एलबम
होली पर जो जितना फेमस सिंगर हैं उसका उतना अधिक एलबम बाजार में आता है। इसके साथ ही यू-ट्यूब पर भी होली के गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव, कल्लू और निशा दूबे के एलबम को भी लोग पसंद कर रहे हैं। इनके साथ ही बहुत सारे अश्लील गाने भी मार्केट में आ गए है।
नीतू चंद्रा का होली एलबम
इनके साथ ही बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस नीतू चंद्रा का भी भोजपुरी एलबम भी यू ट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। इसे उनके भाई नितिन चंद्रा ने बनाया है और इसमें आवाज दी है यूपी के बलिया के सिंगर शैलेंद्र मिसिर ने।
इन सबके अलावा पवन सिंह, देवी संदीप राजपूत, समर सिंह, रितेश पांडे, वर्षा तिवारी, कल्पना, रजनीश रंगबाज के गाने भी खूब सुने जा रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।