सेना ने भर्ती परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को कर दिया नंगा, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर में सेना में क्लर्क की भर्ती परीक्षा के दौरान सिर्फ जांघिया पहने परीक्षार्थियों से संबंधित मामले का संज्ञान लिया है। कार ...और पढ़ें

पटना। पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर में सेना में क्लर्क की भर्ती परीक्षा के दौरान सिर्फ जांघिया पहने परीक्षार्थियों से संबंधित मामले का संज्ञान लिया है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने रक्षा सचिव से भी जवाब मांगा है। वहीं, रक्षा मंत्री ने भी इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग से रिपोर्ट मांगी है।
उत्तर बिहार के आठ जिलों के अभ्यर्थियों के लिए मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। दौड़ व मेडिकल जांच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए चक्कर मैदान में लिखित परीक्षा होनी थी। अचानक सैन्य अधिकारियों का फरमान गूंजा कि अभ्यर्थी जांघिया छोड़ अपने सारे कपड़े उतार दें।
नौकरी के लिए आए बेरोजगार युवकों के सामने कोई चारा नहीं था। उन्होंने कपड़े उतार कर नंगे बदन परीक्षा दी। इसकी खबर मीडिया में आई।
मीडिया में आई खबर की जानकारी अधिवक्ता दीनू कुमार ने अदालत को दी। उन्होंने 15 सौ अभ्यथियों को बीच मैदान में बैठाकर परीक्षा लिए जाने की बात अदालत को बताई। उन्होंने अदालत को बताया कि अभ्यर्थियों को अद्र्धनग्न हाल में केवल जांघिया पहनकर परीक्षा देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह अमानवीय दृश्य था। दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
इस संबंध में सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के निदेशक कर्नल वीएस गोधारा ने कहा कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए यह कदम उठाया गया था। उन्होंने हाईकोर्ट की कार्रवाई की जानकारी से इंकार किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।