Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना ने भर्ती परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को कर दिया नंगा, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2016 06:47 PM (IST)

    पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर में सेना में क्लर्क की भर्ती परीक्षा के दौरान सिर्फ जांघिया पहने परीक्षार्थियों से संबंधित मामले का संज्ञान लिया है। कार ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना। पटना हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर में सेना में क्लर्क की भर्ती परीक्षा के दौरान सिर्फ जांघिया पहने परीक्षार्थियों से संबंधित मामले का संज्ञान लिया है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी की दो सदस्यीय खंडपीठ ने रक्षा सचिव से भी जवाब मांगा है। वहीं, रक्षा मंत्री ने भी इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग से रिपोर्ट मांगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर बिहार के आठ जिलों के अभ्यर्थियों के लिए मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। दौड़ व मेडिकल जांच में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए चक्कर मैदान में लिखित परीक्षा होनी थी। अचानक सैन्य अधिकारियों का फरमान गूंजा कि अभ्यर्थी जांघिया छोड़ अपने सारे कपड़े उतार दें।

    नौकरी के लिए आए बेरोजगार युवकों के सामने कोई चारा नहीं था। उन्होंने कपड़े उतार कर नंगे बदन परीक्षा दी। इसकी खबर मीडिया में आई।

    मीडिया में आई खबर की जानकारी अधिवक्ता दीनू कुमार ने अदालत को दी। उन्होंने 15 सौ अभ्यथियों को बीच मैदान में बैठाकर परीक्षा लिए जाने की बात अदालत को बताई। उन्होंने अदालत को बताया कि अभ्यर्थियों को अद्र्धनग्न हाल में केवल जांघिया पहनकर परीक्षा देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि यह अमानवीय दृश्य था। दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।


    इस संबंध में सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के निदेशक कर्नल वीएस गोधारा ने कहा कि परीक्षा में नकल रोकने के लिए यह कदम उठाया गया था। उन्होंने हाईकोर्ट की कार्रवाई की जानकारी से इंकार किया।