Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नियों के गायब होने वाले स्टेशन 'बाढ़' से फिर एक पत्नी पति को छोड़कर फरार

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 11:36 PM (IST)

    बिहार का एक स्टेशन है बाढ़, जहां पत्नियां अपने पति को छोड़कर फरार हो जाती हैं। इसी स्टेशन पर एक पत्नी फिर अपने पति को छोड़कर फरार हो गई है।

    पत्नियों के गायब होने वाले स्टेशन 'बाढ़' से फिर एक पत्नी पति को छोड़कर फरार

    पटना [जेएनएन]। बिहार के बाढ़ स्टेशन के पास से पिछले 12 माह में चार महिलाओं के चलती ट्रेन से गायब होने का मामला सामने आया है। ताजा घटना में शनिवार सुबह एक महिला चलती ट्रेन से गायब हो गई। बाढ़ रेल थाना में इससे पहले भी तीन और मामले चलती ट्रेन में पति को छोड़कर पत्नी के फरार होने के दर्ज हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला के पति हुसैन खान ( बदला हुआ नाम ) ने इस संबंध में बाढ़ जीआरपी में पत्नी के चलती ट्रेन से लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हुसैन खान ने बताया कि उसकी पत्नी गुड़िया खातुन(बदला हुआ नाम) ने मुझसे कहा कि बाथरूम से आ रही हूं, लेकिन वह काफी समय तक नहीं आई।

    लेट होने पर जब मैं उसे खोजते हुए बाथरूम की ओर गया, तो पता चला कि वह गायब हो गई है। मैंने बहुत ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिली। मैंने पूरी ट्रेन में उसे तलाश किया, लेकिन वह गायब थी। इसके बाद मैंने बाढ़ रेल थाना में केस दर्ज कराया है।

    क्या है मामला

    हुसैन खान ( बदला हुआ नाम ) अपनी पत्नी गुड़िया खातुन(बदला हुआ नाम) के साथ शनिवार की सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस से दानापुर से साबेहगंज के लिए निकले थे। ट्रेन जब बाढ़ रेल थाना क्षेत्र के अथमलगोला के पास पहुंची तो पत्नी ने अपने पति को बाथरूम जाने की बात कहकर अपने सीट से उठी, लेकिन वह फिर काफी देर तक अपने सीट पर नहीं आई।

    इसके बाद हुसैन ने अपनी पत्नी की खोजबीन शुरू की, लेकिन वह नहीं मिली। हुसैन ने बाढ़ रेल थाना में चलती ट्रेन से पत्नी के गायब होने का मामला दर्ज करा दिया है।

    इच्छा के खिलाफ हुई थी नाजमीन की शादी

    पुलिस सूत्रों का कहना है कि  हुसैन खान ( बदला हुआ नाम ) का  पत्नी गुड़िया खातुन(बदला हुआ नाम) के साथ जबरन शादी करायी गई थी। गुड़िया खातुन, हुसैन खान से शादी नहीं करना चाहती थी, लेकिन परिवार के दबाव में उसने शादी कर ली। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

    स्मिता का आया था पहला मामला

    बाढ़ रेल थाना में ऐसा पहला मामला एक साल पहले  आया था, जब एक बैंक ऑफिसर की पत्नी अपने पति को सोता छोड़कर बचपन के दोस्त के साथ फरार हो गई थी।

    पत्नी के पति ने पहले तो बाढ़ थाना में पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि उसका अपहरण नहीं हुआ है। वह पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। बैंककर्मी की पत्नी ने रेल एसपी के सामने भी स्वीकार किया था कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती।