Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे की ख्वाहिश में आधी उम्र की युवती से रचाई शादी, सुहागरात भी ना मना सका

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Sat, 25 Feb 2017 10:46 PM (IST)

    बेटे की चाहत में एक अधेड़ ने पत्नी और जवान बेटियों के रहते हुए अपने से आधी उम्र की युवती से शादी रचा ली। लेकिन सुहागरात नहीं मना सका। पत्नी और बेटियों ने थाने में एफआइआर कर दी।

    बेटे की ख्वाहिश में आधी उम्र की युवती से रचाई शादी, सुहागरात भी ना मना सका

    पटना [जेएनएन]। बेटे की चाहत में एक बाप इस कदर अंधा हो गया कि उसने अपनी दो-दो जवान बेटी और पत्नी को छोड़ बेटी की उम्र की लड़की के साथ मंदिर में शादी रचा ली। लेकिन इस बात की जानकारी उसकी पहली पत्नी और जवान बेटी को हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर क्या था मां बेटी दोनों थाने पहुंची और पिता और पति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करवा दिया। मामला दर्ज होते ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने लगी तो दूसरी शादी रचा कर सुहागरात की तैयारी कर रहा बाप को जब इस बात की जानकारी मिली तो गिरफ्तारी के डर से वह सुहागरात मनाये बिना नई नवेली दुल्हन को छोड़कर फरार हो गया।

    यह भी पढ़ें:   बिहार में लगातार आ रहे ये ‘एलियन’, एक महीने में तीसरे का जन्म

    यह अजब शादी की गजब कहानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र की है, जहां अधेड़ उम्र के बूढ़ा बेटे की चाहत में 23 साल की लड़की के साथ मंदिर में शादी रचाकर नई दुनिया बसाने के फिराक में लगा हुआ था। लेकिन, उसकी पहली पत्नी और बेटी ने उसके सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया।

     

    पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी नुनु सिंह के पुत्र सुनील कुमार उर्फ भोला शर्मा (50) ने अपनी पहली पत्नी के लाख विरोध करने के बाद भी दो बेटियों के बाप ने बेटे की चाहत में दूसरी शादी रचा ली। जब इस दूसरी शादी की खबर पहली पत्नी को लगी तो वह रोते-बिलखते बेटियों के साथ बिहटा थाने पहुंची।

     

    थाने पहुंची सरिता देवी (45) ने बताया कि उसके पति सुनील कुमार उर्फ भोला के साथ मेरी शादी वर्ष 1992 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पिता नवल किशोर शर्मा ने कराई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक ठाक रहा। जिसके कारण शादी के 3 साल बाद पहली बच्ची निशा का जन्म हुआ फिर दूसरी बच्ची काजल का।

     

    फिर कई वर्षों बाद अचानक मेरी तबीयत काफी खराब हो गई जिसके बाद मुझे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अब यह मां नहीं बन सकती है। वहीं, आज से 10 वर्ष पहले जब डॉक्टरों ने इस तरह की बात कही तभी से ही सरिता देवी के सास-ससूर दोनों उसके पति की दूसरी शादी करने की फिराक में लगे हुए थे। जिसका सरिता देवी विरोध शुरू से ही करती आ रही है।

     

    बेटे की चाह पूरी करने के लिए दूसरी शादी करने का प्लान बनाया और सरिता के ससुराल वाले और पति दोनों मिलकर उसकी पिटाई करते थे। कई बार शादी की बात चलाई गई पर सरिता और दोनों लड़कियां लड़की वाले के घर पर फरियाद करते हुए अपना दुखड़ा सुनाते थे।

     

    यह भी पढ़ें: BSSC पेपर लीक: चेयरमैन एंड फैमिली ने मिलकर किया था घोटाला

    जिसके बाद उन्होंने शादी से मना कर दिया और इसके बाद सरिता का पति अपनी बहन के यहां रांची चला गया। फिर, वहीं, सरिता के पति ने पालीगंज थाना क्षेत्र के पसौधा गांव के रहने वाले साधु शर्मा की पुत्री को पसंद किया और उससे शादी करने का फैसला किया। सब चीज तय हो जाने के बाद उन दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। जब इस बात की जानकारी सरिता को हुई तो  उसने मामले की जानकारी पुलिस में दी।  

     

    वहीं, इस मामले में बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए उसके पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हलांकि वह पुलिस गिरफ्तारी के डर से कहीं फरार हो गया है। जिस लड़की के साथ उसने शादी रचाई है उससे भी पूछताछ की गई लेकिन वह भी सरिता के पति को ढूंढ रही है।

     

    उसका कहना है कि शादी के बाद जब वे दोनों अपने घर लौटे तो सरिता के पति को एक फोन आया और वह कहीं चला गया जिसके बाद से वह अभी तक वापस नहीं लौटा है और उसका मोबाइल भी बंद जा रहा है

     

    यह भी पढ़ें:   लालू पुत्र तेजप्रताप ने धरा शिव का रूप, तस्वीरें और वीडियो वायरल