Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भोजपुरी फिल्म 'रंगीला' में कुछ यूं नजर आईं हॉट एंड सेक्सी पूनम दूबे

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 10:47 PM (IST)

    नोटबंदी का प्रभाव अब कम हो रहा है। अब भोजपुरी की फिल्मों की शूटिंग शुरु हो गयी है, इस कड़ी में फिल्म रंगीला में पूनम दूबे और प्रदीप पांडे की हॉट केेमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

    पटना [जेेएनएन]। छरहरी काया और आकर्षक फिगर की मालकिन और भोजपुरी फिल्मों में अपनी खास जगह रखने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दूबे एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी फिल्म रंगीला की शूटिंग पूरी हो गई है। इस फिल्म के हीरो प्रदीप पांडेय हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म में दर्शकों को पूनम और प्रदीप के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म की शूटिंग देश के कई जगहों पर हुई है।हाल ही में गुजरात के एक स्वीमिंग पूल में शूट किए गए सीन में हीरो प्रदीप पांडे चिंटू और हीरोइन पूनम दूबे की हॉट केमिस्ट्री की झलक मिली है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है।

    रंगीला की कहानी है इंट्रेस्टिंग

    फिल्म रंगीला की कहनी बड़ी रोचक है। फिल्म में हीरो एक आशिक मिजाज युवक का रोल निभा रहा है। यमराज गलती से उसके प्राण हर लेते हैं। यमलोक जाने पर भी उसकी हरकतें नहीं सुधरती। तंग आकर यमलोक से उसे वापस धरती पर भेज दिया जाता है। फिल्म रंगीला की शूटिंग मुंबई और गुजरात में हुई है। होली के समय इसे रिलीज किया जाएगा।

    नोटबंदी की वजह से बंद हो गई थी शूटिंग

    नोटबंदी के बाद भोजपुरी फिल्मों की रफ्तार सुस्त हो गई थी। कोई भी निर्माता-निर्देशक रिस्क लेना नहीं चाह रहा था। लेकिन फिर धीरे-धीरे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है। कुछ दिनों से भोजपुरी की कई फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गई है।

    पढ़ें - अपनी कातिल मुस्कान से हैं चर्चित ..जानिए भोजपुरी स्टार 'आम्रपाली दुबे' को

    मिली जानकारी के मुताबिक नोटबंदी के असर से कई फिल्मों की शूटिंग और रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था जिससे भोजपुरी के दर्शक मायूस थे लेकिन अब एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग होने से दर्शकों में खुशी की लहर है।

    पढ़ें - ये भोजपुरी एक्ट्रेस हैं सबसे महंगी, जानिए इनकी कितनी है डिमांड...

    शुभी की फिल्म कहानी किस्मत की शूटिंग

    फिल्म 'कहानी किस्मत' की भी कई जगहों पर शूटिंग हो रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस शुभी शर्मा और एक्टर विराट भट्‌ट हैं। इस फिल्म के शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने खेत में ट्रैक्टर भी चलाई। शुभी कहना हैं कि मैं कई गाड़ी चला चुकी हूं। बस ट्रैक्टर बचा था। वह भी फिल्म के शूटिंग के दौरान चलाने लगी। जिसको देखकर लोग चौक गए। यह फिल्म भी अगले साल रिलीज होने वाली है।