पटना सेक्स रैकेट: निखिल की गिरफ्तारी से उड़ी कई सफेदपोशों की नींद
निखिल प्रियदर्शी की मित्रमंडली में राज्य के कई बड़े अधिकारी या तो खुद शामिल रहे हैं या फिर उनके बाल-बच्चे। देखना होगा निखिल पुलिसिया पूछताछ में इनका नाम सार्वजनिक करता है या नहीं
पटना [राज्य ब्यूरो]। पूर्व मंत्री की बेटी के यौन शोषण, दुष्कर्म व 'हाइप्रोफाइल' सेक्स रैकेट का संचालन करने जैसे गंभीर आरोपों से घिरे ऑटोमोबाइल व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही कई 'बड़े लोगों' की नींद उड़ गई है। निखिल की गिरफ्तारी से जिन लोगों को अपने राज खुलने का भय है, उनमें केवल राजनीति के बड़े लोग नहीं, बल्कि कई नौकरशाह भी हैं।
बताया जाता है कि अपनी फरारी के वक्त भी निखिल ने कई मीडिया संस्थानों से मोबाइल फोन पर संपर्क साधा था। तब निखिल ने यह भी धमकी दी थी कि यदि वह पुलिस के हत्थे चढ़ेगा, तब उन 'बड़े लोगों' को भी बेनकाब कर देगा जो अबतक परदे के पीछे हैं।
सूत्र बताते हैं कि निखिल प्रियदर्शी की मित्रमंडली में राज्य के कई बड़े अधिकारी या तो खुद शामिल रहे हैं या फिर उनके बाल-बच्चे। अब देखना है कि निखिल पुलिसिया पूछताछ में इनका नाम सार्वजनिक करता है या फिर वह अपने को बचाने के लिए महज बड़े लोगों को धमका रहा था।
विदित हो कि निखिल से राज्य के एक बड़े पुलिस अधिकारी के बेटे के करीबी संबंध की बातें मीडिया में आई थीं। लेकिन, इस संबंध में कोई सुराग हाथ नहीं लगा। निखिल की पार्टियों में रसूखदार हाई प्रोफाइल लोगों का जमावड़ा होता था।
वहां क्या होता था, इस बाबत यौन शोषण व दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पूर्व मंत्री की बेटी बहुत कुछ बोल चुकी है। निखिल की गिरफ्तारी के बाद इन बातों की नए सिरे से पड़ताल होगी, जिसमें कई सफेदपोश चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।