Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई एडवांस में असफलता पर नहीं घबराएं, देश से विदेश तक में हैं इंजीनियरिंग के कई विकल्प

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 09:34 PM (IST)

    जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों घबराने की जरूरत नहीं है। देश के कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ-साथ ट्रीपल आइटी व एनआइटी ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंजीनियरिंग में प्रवेश के कई विकल्प हैं। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। देशभर के आइआइटी में नामांकन के लिए हुए जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों घबराने की जरूरत नहीं है। इसके बगैर भी इंजीनियरिंग के कई विकल्प खुले हैं। आइआइटी पटना के डीन सह कुलसचिव प्रो. एके ठाकुर बताते हैं कि अभ्यर्थी अपने अनुरूप मेहनत करते हैं, इसमें सीट के अनुरूप सफलता मिलती है, इसमें कुछ अभ्यर्थियों को सफलता नहीं मिलने पर परेशान हाेने लगते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजीनियरिंग के कई विकल्प उपलब्ध 

    जेईई एडवांस में सफलता नहीं मिलने पर परेशान नहीं होने चाहिए, इसके बाद भी इंजीनियरिंग के कई विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें देश के कई बड़े इंजीनियरिंग संस्थानों के साथ-साथ ट्रीपल आइटी व एनआइटी में भी जेईई मेन के स्कोर के आधार पर नामांकन लिए जाते हैं। एनआइटी पटना के एसोसिएट डीन डा. ओमजी शुक्ला ने बताया कि जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता न मिलने पर निराश होने की आवश्यकता नहीं है।

    प्रवेश के लिए ऑप्शन पर दें ध्यान

    ऐसे कई विकल्प हैं जो आपको इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रवेश दिला सकते हैं। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) में प्रवेश के लिए जेईई मेन का स्कोर काफी उपयोगी है। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रीपल आइटी) में प्रवेश के लिए भी जेईई मेन स्कोर का उपयोग किया जा सकता है। सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थान (जीएफटीआइ) में भी जेईई मेन स्कोर के माध्यम से प्रवेश संभव है। 

    कई देश बेहतरीन इंजीनियरिंग प्रोग्राम प्रदान करते 

    इसके अतिरिक्त कई अन्य अच्छे इंजीनियरिंग कालेज हैं। इनमें वीआइटी, बिट्स पिलानी, मणिपाल आदि। साथ ही बिहार के तमाम सरकारी इंजीनियरिंग संस्थानों में जेईई मेन के स्कोर के माध्यम से ही नामांकन लिए जाएंगे। इसके लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाती है। इसके साथ ही आप विदेश में पढ़ाई के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, कई देश बेहतरीन इंजीनियरिंग प्रोग्राम प्रदान करते हैं।