Patna News: पटना में बड़ा एक्शन, बिना लाइसेंस चल रही दुकान से 118 तरह की दवाएं जब्त
मसौढ़ी के नादौल में औषधि नियंत्रण विभाग ने बिना लाइसेंस चल रही एक दुकान पर छापा मारा। टीम ने 118 प्रकार की दवाएं जब्त कीं और तीन संदिग्ध नमूनों को जां ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पटना। मसौढ़ी प्रखंड के नादौल में बिना लाइसेंस चल रही एक दुकान पर औषधि नियंत्रण विभाग की पांच सदस्यीय टीम ने छापेमारी कर 118 तरह की दवाएं जब्त कीं।
इसके अलावा तीन संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। दुकान से नारकोटिक्स की कई दवाएं जब्त की गईं।
टीम में सहायक औषधि नियंत्रक ग्रामीण क्षेत्र श्वेता रानी, औषधि निरीक्षक संजीव कुमार, यशवंत कुमार झा, जितेंद्र कुमार व श्वेता कुमारी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार राज्य औषधि नियंत्रक ने बिना लाइसेंस दुकान संचालक द्वारा गलत दवाएं वितरित करने, इंजेक्शन देने, स्लाइन चढ़ाने समेत रोगियों के उपचार की शिकायत की थी।
राज मेडिकल नामक इस दुकान का लाइसेंस दो वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका था। इसके आलोक में राज्य औषधि नियंत्रक ने नित्यानंद किसलय ने डिप्टी ड्रग कंट्रोलर नीलिमा को इस बाबत निर्देश दिए थे। इसके बाद पांच सदस्यीय टीम को छापेमारी के लिए भेजा गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।