Bihar IPS Officers: बिहार के 5 तेजतर्रार आईपीएस अफसरों को केंद्र में आईजी रैंक, सामने आई नामों की लिस्ट
बिहार कैडर के पांच आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी रैंक मिली है। केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने यह मंजूरी दी है। 2004 बैच ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के पांच आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में महानिरीक्षक (आईजी) रैंक दी गई है। केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने पिछले दिनों देश भर के 85 आईपीएस अफसरों को आईजी रैंक में शामिल किए जाने की मंजूरी दी है, जिनमें बिहार कैडर के भी पांच पुलिस अफसर शामिल हैं।
इनमें 2004 बैच के विनय कुमार, 2005 बैच के जितेंद्र राणा और मनु महाराज, 2006 बैच के सिद्धार्थ मोहन जैन और 2007 बैच के दलजीत सिंह का नाम शामिल हैं। वर्तमान में यह सभी पुलिस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। बिहार सरकार ने इन सभी अफसरों को पहले से ही आईजी रैंक दे रखा है।
आईपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों को पटना हाईकोर्ट परिसर में मिला विधिक प्रशिक्षण
विधि संवाददाता, जागरण, पटना: पटना हाई कोर्ट परिसर स्थित बिहार महाधिवक्ता कार्यालय में 12 मई को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 76वें आधारभूत पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए एक दिवसीय विधिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र में अभियोजन प्रणाली, न्यायिक प्रक्रिया और पुलिस अन्वेषण में विधिक समन्वय की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
महाधिवक्ता पी.के शाही ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विवेचना की गुणवत्ता तभी सुनिश्चित हो सकती है जब पुलिस अधिकारियों को विधिक ज्ञान हो। कई बार तकनीकी त्रुटियों के कारण अपराधी सजा से बच जाते हैं, जिसे रोकने के लिए विधिक प्रशिक्षण आवश्यक है।
कार्यक्रम में सरकारी अधिवक्ता श्री विकास कुमार, श्री अंकुर सिन्हा सहित कई वरीय अधिवक्ता मौजूद रहे। प्रशिक्षु अधिकारियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया और विधिक जानकारी को अपने कर्तव्यों में सहायक बताया।
ये भी पढ़ें- Bihar Police Result OUT: सिपाही भर्ती में बेटियों ने पछाड़ा, 52 प्रतिशत से अधिक सीटों पर हुईं सफल
ये भी पढ़ें- Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस में 20 हजार सिपाहियों का तबादला, दूसरे जिलों में भेजे गए कॉन्स्टेबल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।