बाढ़ के कारण राजधानी समेत कई ट्रेनें 27 अगस्त तक रद, देखें पूरी लिस्ट
बिहार में बाढ़ का असर यहां से गुजरने वाली ट्रेनों पर भी पड़ रहा है। गुवाहाटी से नई दिल्ली ही नहीं हावड़ा और मुंबई की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है।
पटना [जेएनएन]। उत्तर बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित है। शनिवार को समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के हायाघाट-थलवारा रेलखंड में एक पुल तक बाढ़ का पानी आ गया है। इस कारण समस्तीपुर दरभंगा रेलखंड पर दो घंटे तक ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया। ट्रेनें दरभंगा से सीतामढ़ी होकर मुजफ्फरपुर डायवर्ट कर दी गईं।
दूसरी ओर बाढ़ से कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी रेलखंड प्रभावित है। गुवाहाटी से नई दिल्ली ही नहीं हावड़ा और मुंबई की ओर जाने वाली तमाम ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है।
पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कटिहार से होकर गुवाहाटी की ओर जाने वाली 12423/24 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस को 21 से लेकर 27 अगस्त तक रद करने की घोषणा की गई है। इसी तरह 12435 गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस 21 व 25 अगस्त को रद रहेगी।
बाढ़ के कारण रद अन्य ट्रेनें
13246-13248 कैपिटल एक्सप्रेस का परिचालन कटिहार से कामाख्या तथा जलपाईगुड़ी तक का परिचालन फिलहाल 21 अगस्त से 27 अगस्त तक रद कर दिया गया है। यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल से कटिहार तक ही चलेगी।
पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 23 एवं 26 अगस्त तक, दिल्ली-गुवाहाटी नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को 21 से 27 अगस्त तक रद किया गया है। 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस 21 अगस्त से पटना तक ही चलेगी। यहां से आगे नहीं जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिहार में बाढ़ का कहर: अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिल रही जगह
इसी तरह गुवाहाटी एलटीटी एसी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस एवं महानंदा एक्सप्रेस को 21 अगस्त से 27 अगस्त तक रद करने की घोषणा की गई है। 14019 अगरतल्ला-आनंद विहार त्रिपुर सिंदूरी एक्सप्रेस 24 अगस्त को, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी आनंदविहार 22 एवं 26 अगस्त को, 22512 कर्मभूमि एक्सप्रेस 26 अगस्त को रद रहेगी।
यह भी पढ़ें: बिहार में भोजपुरी गायक की गोली मारकर हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।