Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा के संग्राम पर बोले लालू, समय रहते मामला सुलझा लें मुलायम

    By Amit AlokEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 10:52 PM (IST)

    राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से कहा है कि वे पार्टी के अंदर के विवाद को जल्दी सुलझा लें। अन्यथा समय हाथ ने न निकल जाए। ...और पढ़ें

    Hero Image

    पटना [जेएनएन]। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र अखिलेश यादव के बीच के झगड़े पर जदयू और राजद लगातार नजरें टिकाए है, इसपर प्रतिक्रिया में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि मुलायम सिंह को मामला समय रहते सुलझा लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू प्रसाद ने मुलायम सिंंह यादव से जल्द मामले को सुलझा लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने पूरे प्रकरण को नेताजी के परिवार से ऊपर पार्टी के लाखों-करोड़ों समर्थकों से जुड़ा बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव सामने है। सांप्रदायिक ताकतें मौके की तलाश में हैं। मुकाबला इन्हीं शक्तियों से है। ऐसे में नेताजी को सूझबूझ के साथ काम लेना चाहिए।

    पढ़ें : नीतीश ने कहा था- सपा को लगा बिहार का अभिशाप, अखिलेश उठाएं रिस्क

    लालू ने पूरे प्रकरण की तुलना खेती-किसानी से की। कहा कि बारिश का समय बीत जाने के बाद नेताजी को पछतावा के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा। इसलिए समय रहते सतर्क हो जाएं। लालू ने नेताजी के परिवार को मिल-बैठकर बात करने की सलाह दी और विवाद को आपसी सहमति के आधार पर सुलझाने का आग्रह किया।

    लालू प्रसाद ने परिवार के सदस्यों को भी नेताजी की बात मानने की सलाह दी और कहा कि उन्होंने पार्टी को खड़ा करने के लिए अथक प्रयास किया है।

    पढ़ेंः काटजू ने फिर दिया विवादित बयान, बिहारियों को बताया मूर्ख

    पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केवल इतना कहा कि यह नेताजी के परिवार का अंदरूनी मामला है। इसमें बाहर का कोई आदमी भला क्या कर पाएगा, लेकिन सबको मिलकर रहना चाहिए। मिलकर रहने में ही भलाई है।

    विदित हो कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार की दो बेटियां मुलायम सिंह के परिवार की बहू हैं। लालू की सबसे छोटी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह के पोते तेजप्रताप यादव से हुई है। तेजप्रताप यादव अभी मैनपुरी के सांसद हैं। लालू के साले और राबड़ी के भाई साधु यादव की बेटी ईशा की शादी मुलायम सिंह यादव के नाती राहुल से हुई है।