एमयू स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं आज से
पटना। मगध विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शनिवार से प्रारंभ होंगी। परीक्षा में पूरे

पटना। मगध विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शनिवार से प्रारंभ होंगी। परीक्षा में पूरे विश्वविद्यालय में 2 लाख 30 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। नालंदा एवं पटना रीजन में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 90 हजार एवं परीक्षा केंद्रों की संख्या 25 है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के राजधानी स्थित कार्यालय की ओएसडी डॉ. आशा सिंह ने शुक्रवार को दी।
उन्होंने बताया कि राजधानी के बीडी कॉलेज, टीपीएस कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस, एएन कॉलेज, बीएस कॉलेज दानापुर, जेएनएल कॉलेज खगौल, गंगा देवी कॉलेज, आरएलएसवाई कॉलेज, रामबाग कॉलेज बिहटा सहित अन्य महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र होंगे। परीक्षा में नकल रोकने को सख्त इंतजाम किये गए हैं। उड़न दस्ते के साथ ही ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे।
---------
एमबीए, एमसीए के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी :
पटना : मगध विश्वविद्यालय ने एमबीए द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, एमसीए द्वितीय, चतुर्थ एवं छठे सेमेस्टर एवं एमएससी-आइटी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बगैर विलंब शुल्क यह 15 अक्टूबर है एवं विलंब शुल्क के साथ 17 और 18 अक्टूबर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।