200 कॉलेजों को बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा से किया अलग
पटना। राज्य भर के 200 कॉलेजों को बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा से अलग कर दिया है। इन कॉलेजों स

पटना। राज्य भर के 200 कॉलेजों को बिहार बोर्ड ने कंपार्टमेंटल परीक्षा से अलग कर दिया है। इन कॉलेजों से छात्र फॉर्म नहीं भर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने इन कॉलेजों एवं स्कूलों के कोड को निलबिंत कर दिया है। बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद ने जिस कॉलेजों की मान्यता दी थी उन्हें इस सुविधा से वंचित किया गया है। हालांकि छात्रों को कोई परेशानी न हो इसके लिए बोर्ड ने विकल्प दिया है। जिन स्कूलों एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा के दायरे से बाहर रखा गया है उनके छात्र आसपास के कॉलेज एवं स्कूलों से फॉर्म भरने की सुविधा दी गई है। जिसके लिए जिले के शिक्षा पदाधिकारी एवं कॉलेज प्रशासन को आदेश दिया गया है। बोर्ड ने कहा कि सभी कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों के एक विषय में फेल छात्रों की सूची भेजी दी गई है। इसी सूची के आधार पर कॉलेजों एवं स्कूलों को ऑनलाइन फार्म भरवाना है। छात्रों की लिस्ट स्कूल और कॉलेजों के वेबसाइट पर डाला दी गई है। जिन छात्रों का नाम सूची में होगे वे छात्र मैट्रिक एवं इंटर के कंर्पाटमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बायोलॉजी स्ट्रीम वाले छात्रों को दो विषयों में परीक्षा देने का मौका मिला है। छात्र 20 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने को लेकर आ रही परेशानी को देखते हुए बोर्ड ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। 0612-2222513, 2232074, 2232239, 2232257, 9006991133, 9996555046, 8295304477 इन नंबर पर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।