सर्जिकल स्ट्राइक : सेना पर अवाम निहाल, लगे भारत माता के जयकारे
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर देश में खुशी की लहर है। भारतीय सेना पर अवाम निहाल है। लोग भारत माता के जयकारे लगा रहे हैं।
पटना [जेएनएन]। मौसम की नरमी से गुरुवार की सुबह खुशगवार थी, लेकिन दोपहर सूरज की तल्खी अचानक बढ़ गई। उसी वक्त सर्जिकल स्ट्राइक की खबर ने शहरवासियों को निहाल कर दिया। जुबान पर तारीफ के लफ्ज हजार। उड़ी में आतंकी हमले का बदला बराबर हुआ। हिंदुस्तानी फौज की शान में ढोल-नगाड़ों पर थाप दी गई और तिरंगे लहराए गए।
नगाड़ों की थाप पर लहराया तिरंगा
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब परिसर में खुशी का इजहार हुआ। नगाड़ों की थाप पर सिख युवक तिरंगा लहराते हुए झूम उठे। परिसर 'भारत माता की जय' और 'पूरा देश भारतीय सेना के साथ है' के नारों से गूंज उठा। सरदार त्रिलोक सिंह, देवेंद्र सिंह, गुरु प्रसाद, हरमन सिंह, गुरदेव सिंह आदि ने कहा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला है। उसके पस्त होने तक कार्रवाई जारी रखने की जरूरत है।
..........................................................
सैनिकों को सलाम
''इस जांबाज कार्रवाई के लिए सेना और सैनिकों को मेरा सलाम। जरूरत पडऩे पर पूर्व सैनिक भी दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं। सेना और सरकार का एक हुक्म काफी है। पाकिस्तान को करारा जवाब मिलना चाहिए और उसे उसकी करनी का फल भी। उरी में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों की दिली ख्वाहिश पूरी हुई है। सेना को कार्रवाई जारी रखनी चाहिए।''
- अशोक सिंह, पूर्व सैनिक
कार्रवाई काबिल-ए-तारीफ
''कारगिल युद्ध के दौरान मैं टाइगर हिल और हरमुख पहाड़ी से सटे गंगबल के पास एलओसी पर तैनात था। वह क्षण यकायक याद आ रहा, जब कई आतंकी ढेर किए गए थे। पाकिस्तान अक्सर गीदड़भभकी देता है। आज उसे दोबारा मुंहतोड़ जवाब मिला है। उड़ी हमले के बाद सेना की यह कार्रवाई काबिल-ए-तारीफ है। सैनिकों ने जवाब देकर जता दिया है कि खून का हिसाब होगा।''
- लक्ष्मण यादव, पूर्व सैनिक
बर्दाश्त की एक सीमा होती है
''भारतीय सेना की कार्रवाई प्रतिष्ठा से जुड़ी हुई है। हमारे जवानों ने पाक को मुंहतोड़ जवाब देकर जता दिया है कि बर्दाश्त की एक सीमा होती है। हद से फाजिल हुआ तो बदला बराबर होगा। उड़ी हमले के बाद बाद यह कार्रवाई कर सेना ने हमें गौरवान्वित किया है।''
- अरुण फौजी, पूर्व सैनिक
पाकिस्तान के होश ठिकाने
''सर्जिकल स्ट्राइक की खबर टीवी पर देखते-सुनते ही खुशी से उछल पड़ा और घर में ही भारत माता का जयघोष करने लगा। देश के जवानों का खून व्यर्थ नहीं जाएगा। खून का बदला लिया जाएगा। सेना ने अदम्य साहस और चतुर रणनीति के तहत पाकिस्तान के होश ठिकाने लगाए हैं। जांबाज सैनिकों को सलाम।''
- जर्नादन सिंह, पूर्व सैनिक
दुश्मन देशों में डर पैदा होगा
''यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था। आतंकी हमारे घर में घुस कर हमारे लोगों को मार गए थे, गहरा दुख हुआ था। आज सेना की कार्रवाई ने गर्व का अहसास कराया है। आतंकवादी ताकत की बोली-भाषा समझते हैं। इस बार उन्हें करारा जवाब मिला है। मेरा आग्रह है कि जेल में बंद आतंकियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई हो। भारत के इस कदम से दुश्मन देशों में यकीनन डर पैदा होगा।''
- आदि नंदन, समाजिक कार्यकर्ता
बड़ा ऑपरेशन होना चाहिए
''ऐसी कार्रवाई बहुत जरूरी थी। बेशक देरी हुई, लेकिन अच्छा हुआ। मेरी तो राय है कि इससे भी बड़ा ऑपरेशन होना चाहिए। पाकिस्तान के दिल-ओ-दिमाग में हमेशा के लिए खौफ पैदा करने की जरूरत है। आगे उन नदियों का पानी रोक दिया जाना चाहिए, जिनका पाकिस्तान धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहा है।''
- कृष्ण कांत दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।