Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पटना-गया रेलखंड पर 100 की गति से दौड़ेंगी ट्रेनें

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Nov 2014 09:48 AM (IST)

    पटना। पटना-गया रेलखंड के दोहरीकरण के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनें 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा

    पटना। पटना-गया रेलखंड के दोहरीकरण के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनें 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा करेंगी। इससे पटना से गया की दूरी तय करने में 15 मिनट से अधिक समय की बचत होगी। बरौनी व रामपुर डुमरा स्टेशन के बीच घुमावदार रास्ते पर ट्रेनें 15 किमी प्रति घंटे की जगह 30 किमी प्रति घंटे की स्पीड से पार करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दानापुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि दानापुर मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता के प्रयास से पटना व राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर पानी की नई टंकी लगाई जा रही है। दानापुर, शेखपुरा व जमानिया में जर्जर पाइप लाइन को बदला गया है। इससे इन स्टेशनों पर पेयजल की समस्या नहीं होगी।

    बाढ़ स्टेशन के हावड़ा छोर के प्लेटफार्म का चौड़ीकरण, फतुहा के फुट ओवरब्रिज की जर्जर सीढि़यों का नए सिरे से निर्माण, हथीदह, रामपुर डुमरा, गहमर व दरौली स्टेशनों पर 33 छोटे-छोटे शेड बनाए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए काशीचक, सरारी व वजीरगंज में सूचना प्रणाली लगाई गई है।