Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ट्रेन से अपराधियों ने उतारा कैश बाक्स, गढ्डे में फेंककर भागे

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Jul 2014 11:54 AM (IST)

    बिहारशरीफ: राजगीर बख्तियारपुर रेलखंड के मुढारी हाल्ट के पास शुक्रवार कीसुबह लगभग सात बजे बैखौफ अपराधियों ने राजगीर- दानापुर पैसेंजर ट्रेन के गार्ड के डब्बे से रेलवे का कैशबाक्स जबरन उतार लिया। कैशबाक्स में राजगीर, बिहारशरीफ, सिलाव, नालंदा सहित विभिन्न स्टेशनों की रोजाना की बुकिंग के पैसे थे। क ैश बाक्स में करीब दस लाख रुपये थे। ट्रेन के गार्ड विजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुढारी के पास आठ से दस की संख्या में अपराधी अचानक उनकी बोगी में आ गए और जबरन कैश बाक्स उतार लिया और भागने लगे। उधर गार्ड की सूचना पर ड्राइवर से ट्रेन रोक दी। शोर शराबा होने लगा तो अपराधी भारी कैश बाक्स को आगे नहीं ले जा पाए और चेरन गाव की सीमा में पानी से भरे गढ्डे में फेंक कर भाग निकले। सूचना मिलने पर हरनौत थाने की पुलिस के साथ जीआरपी भी वहा पहुंची और गढ्डे सेकैशबाक्स को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की सूचना तत्काल दानापुर स्थित डीआरएम कार्यालय को दी गई। वहा से अधिकारियों के रवाना होने की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें