Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस में कमानेवाला एक खानेवाले अनेक

    By Edited By:
    Updated: Sat, 17 May 2014 12:28 PM (IST)

    पटना : कमाने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी, खाने के लिए सब तैयार। कैसे लगेगी कांग्रेस की नैया पार। लोकसभा चुनाव के नतीजे से हैरान बिहार प्रदेश मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह की पीड़ा बाहर आने लगी। शुक्रवार को दैनिक जागरण की टीम शाम पौने चार बजे जब सदाकत आश्रम में पहुंची तो उनके सिवाय कोई नहीं मिला। हां, आश्रम के कर्मचारी जरूर थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि सब यहीं थे, पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ सभी लोग संवाददाता सम्मेलन के लिए थोड़ी देर पहले निकल गए। चंद्रप्रकाश सिंह ने कहा कि 2003 में शिमला में कांग्रेस का चिंतन शिविर लगा था। यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी का भाषण पढि़ये, सबकुछ साफ हो जाएगा। इसी के बाद कांग्रेस की सरकार बनी। पर चिंतन शिविर में तय बातों पर अमल नहीं किया गया। एक लाइन भी नहीं। उत्तरी भारत में उम्मीद थी कि कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी, पर ऐसा नहीं हो सका। बिहार में भी इस तरह के परिणाम आएंगे, इसकी उम्मीद नहीं थी। सुपौल और किशनगंज में जीत हुई है, पर इसे संतोषजनक नहीं कहा जा सकता है। मुझे लगता है कि जनहित में काम करने के बावजूद हम जनता के दिल में जगह नहीं बना सके।