Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल ओवरब्रिज ध्वस्त

    By Edited By:
    Updated: Thu, 28 Nov 2013 02:28 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर : शहर की लाइफ लाइन कहा लाने वाला माड़ीपुर रेल ओवरब्रिज बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे टूटकर नीचे से गुजर रही मालगाड़ी पर गिर गया। जिससे पुल के ऊपर व नीचे से गुजर रहे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। मलबे के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वैसे रेलवे व प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार सभी दबे लोगों को निकाल लिया गया है। हादसे में मालगाड़ी के चार डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे के एजीएम अरुण शुक्ला ने बताया कि हादसे की जांच रेलवे आयुक्त (सेफ्टी) करेंगे। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बों को पुल के पाये से टकराने के कारण हादसा हुआ। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। शाम करीब पांच बजे रिलीफ ट्रेन पहुंचने पर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया। एजीएम के अनुसार ट्रैक को चालू करने में कम से कम चौबीस घंटे लगेंगे। घटना के बाद मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। दुर्घटना की खबर आग की तरह आसपास के इलाके में फैल गई। फिर वहां हजारों की भीड़ जमा हो गई। प्रशासनिक अमला भी थोड़ी देर में पहुंच गया। मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। भीड़ को लेकर रेलवे व प्रशासन के अधिकारियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। करीब एक घंटे बाद पुलिस पदाधिकारियों के पहुंचने पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सका। सांसद कैप्टन जयनारायण निषाद, नगर विधायक सुरेश शर्मा सहित अन्य पार्टियों के जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

    जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1.20 बजे टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन जंक्शन से हाजीपुर के लिए रवाना हुई। इसके दो मिनट बाद सतना से सीमेंट की रैक लेकर आ रही मालगाड़ी को खोला गया। ओवरब्रिज के नीचे से गुजरने के दौरान ही उसके कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे पुल के पिलर में जोरदार टक्कर लगी। इससे पुल का बीच वाला भाग पूरी तरह ध्वस्त होकर डिब्बा नंबर 180274 पर गिर पड़ा। तेज आवाज होने के कारण वहां से गुजर रहे वाहनों में बैठे लोगों में अफरातफरी मच गई। कई उतरकर भागे। जो नहीं भाग सके, वे डिब्बे के ऊपर जा गिरे। पुल के ऊपरी हिस्से पर एक ऑटो, एक मोटर साइकिल और एक साइकिल लटक गई। जबकि दो ऑटो व कुछ साइकिल सवार पुल के नीचे गिरकर घायल हो गए। उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलपर सब्जी की दुकान लगाने वाले भी इस हादसे का शिकार हुए।

    धीरे-धीरे गिरा पुल वरना जाने कितनी जानें जातीं : रेल ओवरब्रिज की दुर्घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। गनीमत रही कि पुल एकाएक नहीं, धीरे-धीरे गिरा। इससे उसपर से गुजर रहे और नीचे के लोगों को बचने का मौका मिला। पुल पर सब्जी बाजार भी सजा था। पुल के आहिस्ता-आहिस्ता नीचे आने से दुकानदारों को भागने का मौका मिल गया।

    माड़ीपुर पुल के नजदीक स्थित परफेक्ट मोटर ट्रेनिंग सेंटर के डायरेक्टर मोइन आलम इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं। उन्होंने बताया कि वह कार्यालय में बैठकर जरूरी काम कर रहे थे। तभी तेज आवाज हुई। तुरंत कार्यालय से निकलकर बाहर आए तो देखा कि पुल धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है। इसी वजह से कई लोग तेजी से वहां से निकल गए। कई वाहन सवारों को भी भागने का मौका मिल गया।

    छह गाडि़यां रद : मुजफ्फरपुर : हादसे के बाद परिचालन अस्त-व्यस्त हो गया। हाजीपुर व नरकटियागंज जाने वाली छह सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया। इससे जंक्शन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मोतिहारी जाने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस, 55201, 55021, 53357, 53042 व 55506 सवारी ट्रेन को रद किया गया है।

    घायलों की सूची : 1. रामजी साह , जहांगीरपुर, सकरा

    2. शोभित महतो (60), राजबारा, गोरौल

    3. ऑटो चालक सुनील कुमार (44), डुमरी, भागवानपुर

    4. रामाशंकर शर्मा (53), हरिपुर कृष्णा, सकरा

    5. शिवनारायण शर्मा (30), पिलखी, सकरा

    6. दिनेश शर्मा (40), अगरैल, वैशाली

    7. सुनील महतो (24), ढोली बाजार, सकरा (मुजफ्फरपुर)

    8. प्रमीला देवी (43), विद्याझाप, सकरा (मुजफ्फरपुर)

    9. शांति देवी (37), बड़ा सुमेरा, कुढ़नी (मुजफ्फरपुर)

    10. सुमन कुमारी (24), बड़ा सुमेरा, कुढ़नी (मुजफ्फरपुर)

    11. रागनी कुमार (19), खबड़ा (निजी क्लीनिक में भर्ती)

    12. रघुनाथ प्रसाद गुप्ता (55), माड़ीपुर (मुजफ्फरपुर)

    इनमें रामाशंकर शर्मा व रघुनाथ प्रसाद गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एसकेएमसीएच भेज दिया गया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर