बिहार में करोड़ों की अवैध शराब बरामद, 10 तस्कर गिरफ्तार
बिहार के वैशाली व बेगूसराय जिलों में करोड़ों की अवैध शराब के साथ 10 तस्कर पकड़े गए हैं। पुलिस अब उनसे पूछताछ के आधार पर अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की योजना बना रही है।
पटना [जेएनएन]। बिहार में शराबबंदी के एक साल पूरे हो गए हैं। लेकिन, अवैध शराब के कारोबार पर शत-प्रतिशत लगाम अभी तक नहीं लग सकी है। आए दिन अवैध शराब की बरामदगी होती रही है। ताजा मामले हाजीपुर व बेगूसराय के हैं। वैशाली में हरियाणा से तस्करी कर लाई गई एक करोड़ रुपये की शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए गए। बेगूसराय में भी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है।
बीती रात वैशाली पुलिस ने शराब से भरे एक टैंकर व बालेरो को पकड़ा। इन गाडि़यों पर लदे 321 कार्टन शराब के साथ पुलिस ने चार तस्करों को दबोच लिया। उनके पास से एक बाइक भी मिली। तस्कर शराब की खेप हरियाणा से लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। जब्त शराब की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। तस्करों के पास चार लाख रुपये भी मिले।
यह भी पढ़ें: बिहार में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, आठ-आठ हत्याओं से दहला सूबा
उधर, बेगूसराय में भी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ आधा दर्जन तस्करों को पकड़ा है। बेगूसराय के तेघड़ा में एनएच 28 पर पुलिस ने तीन स्कॉर्पियों में रखी शराब बरामद की।
पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के अधार पर मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश में शराब तस्करों के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने की योजना बना रही है।
यह भी पढ़ें: अपने धर्म के अनुसार पति का अंतिम संस्कार करना चाहती थीं पत्नियां, ऐसे सुलझा विवाद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।