Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवरात्र व छठ को लेकर फल बाजार गरम

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2016 07:58 PM (IST)

    नवादा। नवरात्रा के साथ ही छठ को ले फलों का बाजार काफी तल्ख हो गया है। परिणाम है कि फ ...और पढ़ें

    Hero Image

    नवादा। नवरात्रा के साथ ही छठ को ले फलों का बाजार काफी तल्ख हो गया है। परिणाम है कि फलों की खरीदारी में लोगों के पसीने छूटने लगे हैं। बाजार की तल्खी अभी रामनवमी तक जारी रहने की संभावना है। नगर समेत जिले सभी प्रखंड मुख्यालय बाजारों व कस्बों में छठ को फलों की बिक्री की जा रही है लेकिन खरीदारी से पहले उसके दाम सुनकर लोगों को पसीने आ रहे हैं। बावजूद महंगाई पर आस्था भारी पड़ रही है सो लोग कमोवेश खरीदारी कर रहे हैं। ----------------

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी फलों के मूल्यों में बृद्धि- फल बाजार में मौजूद मौसमी फलों के साथ सभी प्रकार के फलों के तेवर तल्ख हैं। अनार, नारंगी, सेव, अंगूर, खीरा, ककड़ी से नारियल तक के मूल्यों में डेढ़ गुणा तक की बृद्धि हुई है।

    --------------

    छठ के कारण चढ़ा केले का दाम- चैती छठ के कारण केला काफी महंगा हो गया है। नगर में केला 300 से 400 रूपये प्रति घौद बेचा रहा है। यह तो सोमवार की बात है मंगलवार को इसमें और बृद्धि तय है। ---------------

    फलों का मूल्य एक नजर में-

    सेव सामान्य - 100 से 120 रूपये प्रति किलो।

    सेव कश्मीरी - 140 से 160 रूपये प्रति किलो।

    अंगूर - 80 से 90 रूपये प्रति किलो।

    नारंगी - 70 से 80 रूपये प्रति किलो।

    अनार - 100 से 140 रूपये प्रति किलो।

    नारियल - 20 से 25 रूपये प्रति पीस।