Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरीं

    By Edited By: Updated: Wed, 15 Feb 2012 08:23 PM (IST)

    नवादा, जागरण प्रतिनिधि : जिले में शुक्रवार से आयोजित बिहार माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसके साथ ही शनिवार को प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। दोनों परीक्षाओं के लिए नगर के विभिन्न विद्यालयों में 18 केन्द्र बनाये गये हैं। प्रत्येक केन्द्र पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। इसके साथ ही दंडाधिकारियों के नेतृत्व में 4 उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जो प्रत्येक केन्द्र पर निगरानी के साथ शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीईओ टी. रहमान के अनुसार शुक्रवार को उच्चतर व उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता की परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10:30 से आरंभ होकर 12 बजे समाप्त होगी। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 1:30 से आरंभ होकर 3 बजे समाप्त होगी। शनिवार को प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा के सफल संचालन के लिए समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। वैसे नि:शक्त व नेत्रहीन परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उनके लिए अलग से लेखक की सुविधा प्रदान करने के साथ उन्हें 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। परीक्षा आयोजन की संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल फोन, कलकुलेटर आदि ले जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है। सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया गया है। बावजूद जिन्हें नहीं मिला है उनकी सुविधा के लिए इंटरनेट से डाउनलोड की सुविधा प्रदान की गयी है। उन्होंने बताया कि किसी भी परीक्षार्थी को बगैर प्रवेश पत्र परीक्षा की अनुमति नहीं दी जायेगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर