Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवकों ने पुलिस के 'अॉपरेशन मूनलाइट' को फेसबुक पर दी चुनौती, हुए गिरफ्तार

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 10:52 PM (IST)

    नालंदा के कुछ युवकों ने पार्टी की और जमकर शराब पी, इतना ही नहीं उन्होंने इसकी तस्वीर फेसबुक पर शेयर की जिसे देखकर एसपी ने गिरफ्तारी के आदेश दिए। उनहें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

    नालंदा [जेएनएन]। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और सीएम के गृह जिले नालंदा में पुलिस अॉपरेशन मूनलाइट चला रही है, जिसे चुनौैती देते हुए कुछ युवकों ने पार्टी ऑल नाइट' का स्टेटस लिखकर कुछ तस्वीरें शराब की बोतल के साथ फेसबुक पर शेयर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर शराब की बोतल के साथ फोटो पोस्ट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। नालंदा पुलिस ने शराब के शौकीन युवक और उसके साथियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

    रविवार शाम बिहारशरीफ के एक युवक ने अपने फेसबुक वॉल पर तस्वीर साझा की। तस्वीर में जनाब खुद शराब की आधी भरी बोतल संग अपने एक अन्य दोस्त के साथ 'पार्टी ऑल नाइट' का स्टेटस लिखकर पोस्ट कर दिया। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि फेसबुक सर्च के दौरान उनकी नजर इस पोस्ट पर पड़ी लिहाजा उन्होंने तुरंत युवक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे दिये।

    फेसबुक के जरिए उस युवक को ट्रैश किया फिर विक्की को उसके दोस्तों के साथ शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

    बेटे की शादी के लिए मां निकली शॉपिंग करने, बाप पड़ोसन के साथ घर में मिला

    गिरफ्तार युवकों में एक पटना का रहनेवाला है। इन सभी युवकों को मेडिकल जांच कराने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। फेसबुक पर शेखी बघारने वाले विक्की को लहेरी थाना क्षेत्र से शराब के नशे में धुत्त उसके चार अन्य साथियों के संग गिरफ्तार किया गया।

    बिहार में शायद यह पहला मामला है कि जिसमें किसी युवक को शराब की बोतल के साथ फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने के आरोप में जेल भेजा गया है। वहीं, एकंगरसराय थाना इलाके के निशचलगंज गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 90 बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया।