सरकार की योजना हर किसान तक पहुंचाएंगे : निदेशक
नालंदा । बिहार राज्य कृषि विभाग के निदेशक बी.कार्तिकेय ने शुक्रवार को अंधना फार्मर कंपनी
नालंदा । बिहार राज्य कृषि विभाग के निदेशक बी.कार्तिकेय ने शुक्रवार को अंधना फार्मर कंपनी के सदस्यों से मिल कृषि विभाग की द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी ली। इस मौके पर जैविक सब्जी खेती के बारे में किसानों से रूबरू कराया गया। वहीं निदेशक ने खेती में आने वाली परेशानियों की जानकारी ली। किसानों ने निदेशक को बताया कि जैविक विधि से खेती करना तो फायदे मंद है हीं, इनकी मार्के¨टग की व्यवस्था किया जाए, ताकि जैविक सब्जी की अच्छी कीमत मिल सके। वहीं कृषि निदेशक ने नाबार्ड एवं क्षतिज एग्रोटेक लिमिटेड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। वहीं उन्होंने कहा कि किसानों के लिए अच्छी पहल है। इस अवसर पर उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार को कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना हर घर तक पहुंचे। उन्होंने किसानों से अपील किया कि किसान मूंग, ढैचा अपने खेत में लगाकर दलहन के उत्पादन के साथ इसे हरी खाद के रूप में अपना कर खेत में नाइट्रोजन की फैक्ट्री लगाएं। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, परियोजना निदेशक मो. ईशमाइल, उद्यान पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा, धनंजय कुमार, वीरमणी कुमार, प्रगतिशील किसान धनंजय कुमार, महेश प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, विजेन्द्र प्रसाद, पप्पू कुमार, डा. सुदामा, संजीत कुमार, कृष्णा प्रसाद, भोला प्रसाद उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।