Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक कॉल पर पार्क पहुंच गया 'इश्कबाज' मोबाइल चोर, फिर क्या हुआ जानिए...

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 14 Jun 2016 07:32 PM (IST)

    पॉल्ट्री फॉर्म से चोरी हुए मोबाइल नंबर पर युवक की महिला से बात क्या हुई? वह लड़की समझ उससे मिलने आ पहुंचा, महिला के बताने पर लोगों ने जमकर उसकी धुनाई की और इश्क का भूत उतार दिया।

    Hero Image

    नालंदा [जेएनएन]। चोरी के मोबाइल में मिले नंबर पर एक महिला को युवती समझ उससे प्यार भरी बातें करना यहां के एक युवक को महंगा पड़ गया। चोरी का भेद तो खुला ही, जमकर पिटाई के साथ बाल मुंडवा कर उसे शहर में घुमाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताते हैं कि बिंद थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के एक व्यक्ति का मोबाइल सप्ताह भर पहले एक मुर्गी फार्म से चोरी हो गया था। इस मोबाइल में पॉल्ट्री फार्म की मालकिन का नम्बर भी दर्ज था। मोबाइल उड़ाने वाले बिंद थाना क्षेत्र के छतरपुर निवासी धर्मपाल ने इसमें अंकित नंबरों की पड़ताल शुरू की तो लड़की के नाम से एक नंबर मिलने पर उसकी आंखें चमक गईं।

    उसने अपने नंबर से जब फोन किया तो महिला की दिलकश आवाज सुन उसका दिल धड़कने लगा। दिन में कई बार फोन आने लगे तो महिला सतर्क हो गई। उसने धर्मपाल को समझाया पर महिला को युवती समझ धर्मपाल मन ही मन उसे दिल ही दे बैठा। गलती कहें या संयोग कि इसी दौरान उसने उस नंबर का भी इस्तेमाल कर लिया जो चोरी की मोबाइल में लगा था।

    पोल्ट्री मालकिन को पता था कि यह नंबर किसका है? वह समझ गई कि उसकी बात मोबाइल चोरी करने वाले से होती है। तब उसने अपने पति को पूरी बात बताई। पूरा माजरा समझ कर उसके पति ने उसे पकडऩे का प्लान बनाया।

    पति की सलाह पर महिला ने युवक को फोन कर बिहारशरीफ के सुभाष पार्क में मिलने आने को कहा। पूरी प्लानिंग से अनजान धर्मपाल खुशी-खुशी अपने एक दोस्त सतीश के साथ बिहारशरीफ के सुभाष पार्क पहुंचा और महिला को अपने पहुंचने की खबर दे दी। इंतजार करने की बात कह महिला अपने पति व अन्य लोगों के साथ सुभाष पार्क पहुंच गई। वहां कई लोग थे। जब महिला ने नंबर मिलाया तो वह सामने खड़ा था।

    इसके बाद लोगों ने उसे दबोच लिया। जमकर धुनाई करने के बाद उसका सिर मुंड़वाकर सड़क पर घुमाया गया। पूरा माजरा देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। बाद में ये लोग धर्मपाल को बाइक पर बिठाकर यह कहकर ङ्क्षबद लेते गए कि वहां से चोरी का मोबाइल लेना है।