Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य सचेतक ने की क्राप कटिंग

    By Edited By:
    Updated: Thu, 01 Nov 2012 08:44 PM (IST)

    राजगीर (नालंदा), निज प्रतिनिधि : राजगीर प्रखंड के कटारी गांव में श्री विधि द्वारा रोपे गये धान की पहली क्राप कटिंग की गयी। इन किसानों के उत्साह को बढ़ाने के लिए गुरुवार को मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने किसान लाल प्रसाद के खेत में जाकर धान की कटनी की। मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने कहा कि किसानों में जागृति आयी है ये नये-नये तकनीक अपनाकर अपनी उपज को बढ़ा रहे हैं। किसान रंजीत कुमार, लाला प्रसाद, शंभू कुमार, भुटाली, भूषण कुमार, जगदीश प्रसाद, अलेन्द्र कुमार, अजय सहित अन्य ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एसएमएस प्रेम प्रकाश और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताये गये रास्ते पर चलकर श्री विधि से फल काफी अच्छी हुई है। इस वर्ष की क्राप कटिंग में 92.8 क्विंटल प्रति एकड़ का उत्पादन किया है। इस मौके पर एसडीओ रचना पाटिल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह, एसएमएस प्रेम प्रकाश, प्रमुख चंचला वर्मा, मीरा कुमारी, जदयू युवा नेता धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर