Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैकड़ों किसानों ने लिया श्री विधि का प्रशिक्षण

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Jun 2012 08:29 PM (IST)

    बिहारशरीफ, नगर संवाददाता : बिहारशरीफ की मघड़ा पंचायत अवस्थित गुफापर बुधवार को कृषि विशेषज्ञों ने सैकड़ों किसानों को श्री विधि से धान की खेती करने के विधि एवं कुछ बातों का विशेष ख्याल रखने की नसीहत दी। इस मौके पर कृषि विशेषज्ञों ने कहा कि श्री विधि पद्धति से धान की उपज तो बढ़ेगी ही, वहीं लागत खर्च कम भी आयेगा। विशेषज्ञों ने किसानों को बताया कि श्री विधि में केवल खेत में नमी बराबर बरकरार रहना चाहिए। उन्होंने चेताया कि खेत की नमी किसी हालत में खत्म नहीं होना चाहिए। विशेषज्ञों ने किसानों से कहा कि वे चाहें तो अपने उच्च गुणवक्तापूर्ण बीज से भी श्री विधि से धान की खेती कर सकते हैं। किसानों को श्री विधि का प्रशिक्षण देने वालों में किसान परामर्शदाता पुरुषोत्तम कुमार सिंह एवं बीर बहादुर सिंह, तकनीकी सहायक नवनीत रंजन, अनुज कुमार सिंह, एसएमएस आलमगीर अनवर व यशमीन कुमार तथा किसान सलाहकार रंजीत कुमार आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर