Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन टिकट काउंटर बना पशुओं का आरामगाह

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Apr 2014 08:06 PM (IST)

    संवाद सूत्र, एकंगरसराय (नालंदा) : एकंगरसराय रेलवे स्टेशन में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। सुविधा विहिन इस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को मुख्य रूप से शौचालय, पेयजल, सुरक्षा एवं यात्री शेड की आवश्यकता होती है, लेकिन एकंगरसराय रेलवे स्टेशन परिसर में न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही पेयजल की सुविधा हैं। जिसके चलते खास कर महिला यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पडता हैं। शेड नहीं रहने के कारण बरसात के मौसम में पानी के कारण एवं गर्मी में धूप के कारण यात्रियों को काफी फजीहत का सामना करना पडता हैं। जबकि फतुहा-इसलामपुर रेल खंड पर एकंगरसराय स्टेशन पर प्रतिमाह लाखों रूपये के राजस्व की आमदनी आरक्षण एवं टिकट से होती हैं। इसके बावजूद रेलवे द्वारा बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कोई कारगर पहल नहीं किये जाने से यात्रियों में काफी आक्त्रोश व्याप्त है। कई स्तरों पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए माग पत्र सौंपी जा चूकी है। खास कर स्टेशन परिसर शाम होते ही अवारा पशुओं के चारागाह में तब्दील हो जाता है। सुरक्षा के नाम पर कोई व्यवस्था न रहने के कारण देर रात पटना से आने वाले लोकल ट्रेन के यात्रियों के साथ लूटपाट एवं छेड़छाड़ की घटना कई बार सामने आ चुकी है। वैसे तो स्थानीय पुलिस बीच-बीच में गश्ती करते रहती हैं लेकिन वह केवल औपचारिकता मात्र रहती है। स्थानीय रेल यात्रियों उपेन्द्र शर्मा, अंजनी सिंह, सत्येन्द्र कुमार सुधीर कुमार, मो.अरमान आलम, मो.फिरोज एवं रोहित कुमार पंडित आदि ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से स्टेशन परिसर पर चाहरदिवारी करने, प्लेटफार्म पर शेड बनाने, शौचालय निर्माण कराने पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने, लाईट लगाने एवं परिसर में चौबीस घटे पुलिस की व्यवस्था कराने माग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें