महिला को डायन बता सिर मुंड़ाया, पीटते हुए घुमाया ...और निकाला गांव से बाहर
महिला को डायन बताकर पहले सिर मुंडा, फिर पीटते हुए घुमाया। इसके बाद वापस नहीं लौटने की धमकी देकर गांव से बाहर निकाल दिया। दिल दहलाने वाली यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर की है।
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। जिले के मुशहरी थाना के गुढ़मी गांव में एक अधेड़ महिला को डायन बताकर उसके बाल मुंड दिए गए। फिर, उसके सिर पर सिंदूर का टीका लगा पीटते हुए सड़कों पर घुमाया गया। इसके बाद उसे गांव से निकाल दिया गया। महिला को वापस लौटने पर हत्या की धमकी दी गई। वह शिकायत लेकर थाने गई, तो पुलिस ने भगा दिया। बाद में एसएसपी की पहल पर घटना की एफआइआर दर्ज की गई।
महिला के अनुसार शुक्रवार को वह अपने घर में थी कि आरोपी उसे पकड़ कर ले गए और पिटाई करने लगे। गांव के नाई को बुलाकर उसके सिर के बाल छील दिया। इसके बाद सिंदूर का टीका लगाकर गांव में घुमाया गया। घटना के बाद वह मुखिया के यहां गई, लेकिन आरोपियों के भय से उन्होंने कुछ करने से इंकार करते हुए उसे पुलिस के पास जाने को कहा।
नई मुसीबत में शहाबुद्दीन, एसिड बाथ मर्डर के गवाह हत्याकांड में आरोप तय
महिला ने बताया कि जब वह थाने गई तो उसे भगा दिया गया। इसके बाद वह एसएसपी कार्यालय गई। एसएसपी की पहल पर थाने में एफआइआर के लिए उसका आवेदन ले लिया गया।
पीड़िता का कहना है कि गांव की भीड़ के सामने इस वारदात को अंजाम दिया गया। दंबगों ने इससे पहले पीड़ित परिवार का रास्ता रोककर घर से निकलना मुश्किल कर दिया था। पिछले महीने उसका घर फूंक दिया गया। इसकी शिकायत करने जब वह थाने पर गई तो उस समय भी उसे झूठा बताकर भगा दिया गया था।
महिला ने बताया कि जब भी गांव में किसी व्यक्ति या पशु की मौत होती है, उसे डायन कहते हुए इसका जिम्मेदार बताया जाता है। उसके पट्टीदार व आसपड़ोस के लोग लंबे समय से उस पर डायन होने का आरोप लगा रहे हैं। कई बार उसकी पिटाई भी की।
गया रोडरेज केस : SC ने दिया आदेश, जेल में ही रहेगा रॉकी यादव
जुल्म की इस वारदात में महिला के अपने भी शामिल हैं। गांव के दंबगों के साथ ही देवर, जेठ और जेठानी, ससुर से लेकर आधा दर्जन से अधिक दंबगों के नाम पीड़िता गिना रही है। सिटी एसपी आनंद कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर एफआइआर दर्ज कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।