Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बर्निग ट्रेन बनने से बची वैशाली एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 01:44 AM (IST)

    बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस मंगलवार को बर्निग ट्रेन होने से बच गई।

    बर्निग ट्रेन बनने से बची वैशाली एक्सप्रेस

    मुजफ्फरपुर । बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट वैशाली एक्सप्रेस मंगलवार को बर्निग ट्रेन होने से बच गई। सूचना मिलने पर गार्ड ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इससे बड़ा हादसा टल गया।

    जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर सुबह 11.35 बजे वैशाली एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन पासिंग कर्मियों ने सभी बोगियों की जांच की और वॉकी-टॉकी पर सब ठीक होने की सूचना जारी की। ट्रेन प्लेटफॉर्म से खुल गई और रफ्तार पकड़ ली। इसी दौरान एक कर्मचारी ने बोगी दो (स्लीपर) के हॉट बॉक्स से धुंआ व ब्रेक बाइंडिंग से चिंगारी व आग देखी। इससे कर्मचारियों के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन वॉकी-टॉकी से ट्रेन रोकने की सूचना जारी की। इतना करते-करते ट्रेन होम सिग्नल तक पहुंच चुकी थी। इधर, गार्ड बीके सिंह ने सूचना पाकर दो बार इमरजेंसी ब्रेक लगाया, तब जाकर ट्रेन रुकी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन रुकते ही कोचिंग डिपो के कर्मचारी घटनास्थल की और भागे और जांच की। इसके बाद ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर पीछे किया गया। कर्मियों ने तकनीकी खामियों को दूर करने की कोशिश की, पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद उक्त बोगी को काटा गया। इससे पहले यात्रियों को सामान के साथ उतारा गया। उसकी जगह गार्ड के पीछे एक जनरल बोगी लगाई गई। स्लीपर के सभी यात्रियों को जनरल बोगी में चढ़ाया गया।

    कर्मियों ने बताया कि हॉट बॉक्स गर्म हो गया था, जिसके कारण धुंआ निकलने लगा। इससे ब्रेक बाइंडिंग से चिंगारी निकलने पर आग लगी, इससे रबड़ जल गया।

    स्टेशन अधीक्षक बीएम झा ने कहा कि स्लीपर बोगी को काटकर जनरल बोगी लगाई गई। यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने के बाद दोपहर 1.40 बजे ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

    उक्त स्लीपर बोगी 15 साल पुरानी है। इसका रख-रखाव ठीक से नहीं होता है। रेलवे बोर्ड ने 2002 से पहले बनी बोगियों को हटाने का निर्देश दिया है, लेकिन कोच उपलब्ध नहीं होने के कारण पुरानी बोगियों से काम चलाया जा रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner