सुबह लापता छात्रा शाम में बनारस में मिली
व्यवसायी की पुत्री के लापता होने का मामला सामने आया है
मुजफ्फरपुर। नगर थाना क्षेत्र के सरैयागंज इलाके से गुरुवार की सुबह कोचिंग के लिए निकली व्यवसायी की पुत्री के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की है। थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि परिजन ने जानकारी दी है कि वह बनारस में है।
छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि वह छठी क्लास में पढ़ती है। गुरुवार की सुबह साढे़ सात बजे कोचिंग के लिए अकेली निकली थी। जोगिया मठ इलाके में उसका कोचिंग है। वह प्रतिदिन अपन छोटी बहन के साथ कोचिंग जाती है। लेकिन उसकी बहन सो रही थी। इसलिए वह अकेली चली गई। उसके कंधे पर किताब-कॉपी से भरा बैग है।
कोचिंग में पूछताछ
पुलिस ने कोचिंग में जाकर पूछताछ की। वहां बताया गया कि वह नहीं आई है। दोस्तों व शिक्षकों से पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद नगर थानेदार ने सरैयागंज स्थित सर्वर रूम में सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को देखा। जिसमें बैग लिए छात्रा को कंपनीबाग की तरफ जाते हुए देखा गया। इससे पुलिस सोचने पर विवश है कि अगर उसका कोचिंग जोगिया मठ में है, तो वह कंपनीबाग की तरफ क्यों जा रही थी?
दो दिन से नहीं गई स्कूल
परिजन ने पुलिस को बताया कि वह दो दिन से स्कूल नहीं गई है। एक दिन स्कूल गई लेकिन थोड़ी समय बाद आकर कहा कि स्कूल में प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। जबकि परिजन के पूछने पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा के दो दिन से स्कूल नहीं आने की बात बताई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।