आग बुझाने के लिए मांगे पैसे, मामले की जांच करने का निर्देश
मुजफ्फरपुर में एक व्यापारी ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों पर आग बुझाने के लिए 18 हजार रूपये घूस लेने का आरोप लगाया है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मुजफ्फरपुर [जेएनएन]। मुजफ्फरपुर में अग्निशमन विभाग की शर्मनाक करतूत सामने आयी है। अग्निशमन विभाग पर आग बुझाने के लिए एक व्यापारी से 18 हजार रूपये घूस लेने का आरोप लगा है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।मामला सामने आने पर एसएसपी विवेक कुमार ने नगर डीएसपी को जांच का आदेश दिया है।
जानकारी के अनुसार, सूतापट्टी स्थित उक्त कपड़े की दुकान में तीन दिन पहले देर रात में आग लग गई थी। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ियां पहुंच कर आग को बुझाया। इस क्रम में दमकल कर्मी ने पैसा लिया जो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
उधर, अग्निशमन पदाधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है। अब तक किसी ने इस संबंध में शिकायत नहीं की है। शिकायत मिलने पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद अग्निशमन विभाग पर अग्निशमन विभाग के DG फायर PN राय ने मामले की जांच करने का निर्देश SP को दिया है।
यह भी पढ़ें: बिहार: भयानक अगलगी में खाक हुआ शॉपिंग मॉल, करोड़ों का नुकसान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।